TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ के महानगर में कूड़े से लदे नगर निगम के डंपर का अचानक 'ब्लास्ट हुआ टायर', इलाके में मचा हड़कंप
Lucknow News Today: ये पूरी घटना महानगर इलाके में नगर निगम की ओर से बनाये गए डंपिंग स्पॉट की है, जहां JCB की मदद से कूड़ा उठाने पहुंचे नगर निगम के डंपर में कूड़े को ओवरलोड किया जा चुका था।
Lucknow News Today Nagar Nigam Dumper Loaded With Garbage Suddenly Exploded Tyre in the Metropolis
Lucknow News Today: लखनऊ नगर निगम की ओर से महापौर सुषमा खर्कवाल के सख्त निर्देशों के बाद इलाकों से कूड़ा उठान की प्रक्रिया पर खासा जोर दिया जा रहा है। इसी प्रक्रिया में लगे सालों पुराने डंपरों की जर्जर हालत की वजह से सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दरअसल, लखनऊ के महानगर इलाके में कूड़ा उठाने आए नगर निगम के कूड़े से ओवरलोड डंपर का टायर अचानक ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के रहने वाले लोग बाहर आ गए, जिसके बाद उन्हें इस हादसे की जानकारी हुई।
टायर ब्लास्ट के बाद इलाके में मची अफरा तफरी
ये पूरी घटना महानगर इलाके में नगर निगम की ओर से बनाये गए डंपिंग स्पॉट की है, जहां JCB की मदद से कूड़ा उठाने पहुंचे नगर निगम के डंपर में कूड़े को ओवरलोड किया जा चुका था। डंपर चलने की तैयारी में था, इससे पहले ही खड़े डंपर में बीच में लगे 2 पहियों के जोड़े से भीतर वाले पहिये का टायर ब्लास्ट हो गया। कचंक हुए धमाके की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप और अफरा तफरी का माहौल बन गया। सभी घरों से निकलकर बाहर आ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर का टायर ब्लास्ट सिर्फ ओवर लोड की वजह से हुआ है। वहीं, किसी ने कहा कि काफी पुराना टायर होने की वजह से ये ब्लास्ट हुआ। हालांकि, ब्लास्ट के दौरान आसपास कोई मौजूद नहीं था, वरना किसी की जान पर भी बात आ सकती थी।
ओवरलोड पर हुआ सवाल तो ड्राइवर बोला - 'ये आम बात है'
इस टायर ब्लास्ट के हादसे को लेकर जब डंपर के चालक बलजीत कुमार यादव से ओवरलोड करने पर सवाल किया गया तो उसने कहा कि पिछला तैयार ब्लास्ट हुआ है जो कि आम बात है, इसकी जगह यदि अगला टायर ब्लास्ट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पास में मौजूद स्थानीय लोगों ने नगर निगम को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि नगर निगम अपने डंपरों का रख रखाव ठीक से नहीं करता है। डंपर पुराने होने के साथ साथ उनमें लगे टायर काफी हद तक घिस चुके हैं। बावजूद इसके नगर निगम के अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे। ये हादसा यदि किसी व्यस्त सड़क पर या चलते डंपर के दौरान हुआ होता तो कोई बड़ा हादसा होता।