TRENDING TAGS :
Lucknow News: कूड़े के ढेर पर टिके लखनऊ शहर की खबरों से नाराज महापौर ने दिखाए सख्त तेवर, कहा- '20 दिनों में कूड़ा मुक्त हो पूरा शहर'
Lucknow News: मंगलवार को भी स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप रैंकिंग के लिए महापौर ने सभी जोनल अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई। इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल ने अखबारों में छपी सड़कों पर बिखरे कूड़े की तस्वीरों को अफसरों के सामने रखते हुए जावाब भी मांगा।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में जगह जगह बिखरे कूड़े और गंदगी के साथ साथ नगर निगम के अफसरों की लापरवाही पर लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल लगातार अपने सख्त तेवर दिखाती नजर आ रही हैं। बीते सोमवार को लापरवाही के चलते निगम के अफसरों की लगी क्लास के बाद मंगलवार को भी स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप रैंकिंग के लिए महापौर ने सभी जोनल अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई। इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल ने अखबारों में छपी सड़कों पर बिखरे कूड़े की तस्वीरों को अफसरों के सामने रखते हुए जावाब भी मांगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 20 दिनों में पूरे शहर को कूड़ा मुक्त बनाने का अल्टीमेटम दिया है।
पूरे शहर में चलाया जाए मेगा सफाई अभियान
राजधानी लखनऊ को स्वच्छ बनाने की मुहीम को तेज करते हुए महापौर ने मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में निगम से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार व पंकज कुमार, सभी जोनल अधिकारी, समस्त ZSO समेत सभी एसएफआई मौजूद रहे। बैठक में शहर में फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए महापौर ने सभी अधिकारियों को 20 दिन में पूरे शहर में मेगा सफाई अभियान चलाकर पूरे शहर को कूड़ा मुक्त करने के आदेश दिए हैं।
अखबार में छपी शहर की गंदगी की खबरें, महापौर ने अफ़सरों से मांगा जवाब
इस बैठक के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल ने मीटिंग लेते हुए कहा कि आये दिन अखबारों में लखनऊ के अलग अलग स्थानों पर कूड़े फैले होने की खबर प्रकाशित हो रही हैं। उन्होंने कहा मैं पिछले एक साल के अखबारों की कटिंग जुटा रही हूं और इस बात की समीक्षा भी कर रही हूं कि अधिकारियों ने कितना काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल नवंबर, दिसम्बर और इस साल जनवरी में अखबारों में प्रकाशित हुई खबरों की फाइल अधिकारियों को दिखाकर सवाल किया कि अगर आप शहर में सफाई कर रहे हैं तो अखबारों में गंदगी से जुड़ी खबरें कैसे आ रही हैं।
अफसरों से पूछा - 'जब संसाधन बढ़ रहे तो फिर क्यों नहीं हो रहा काम'
बैठक में महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि जब हर जोन में कूड़ा उठाने के लिए वाहनों की संख्या में 5 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है तो फिर समय पर कूड़ा क्यों नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि जब निगम के संसाधनों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तो नगर निगम का काम शहर में क्यों नहीं दिख रहा। उन्होंने सभी जोनल अधिकारियों और ZSO की जिम्मेदारी इस बात की तय की है कि अगर उनके वार्ड में कहीं भी कूड़ा दिख रहा है तो सूचना मिलने के दो घंटे के अंदर उसका निस्तारण उन्हें कराना होगा। अगर ऐसा नहीं होगा तो अब अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।