TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम का खेल! बनी सड़क को दोबारा उखाड़कर बनाई, शिकायत पर पहुंची महापौर ने रुकवाया काम
Lucknow News Today: लखनऊ की महापौर ने इस पूरे प्रकरण पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस मामले की जांच करें और इस पूरे प्रकरण में सामने आने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ में नगर निगम की ओर से सड़क आदि निर्माण में किया जा रहा एक बड़ा खेल सामने आया। इस खेल का खुलासा तो तब हुआ , जब लालबाग स्थित बालाकदर रोड जोन-1 में बनी सड़क को दोबारा उखाड़कर बनाने की शिकायत पर महापौर सुषमा खर्कवाल सोमवार को खुद इसका जायजा लेने पहुंची। उन्होंने मौके पर जिम्मेदारों से जवाब मांगने के साथ साथ पूरे काम तो रुकवा दिया। महापौर ने इस निर्माणकार्य को लेकर अफसरों को जांच के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम के अफसर बोले - 'ये निर्माण उनके संज्ञान में नहीं'
इस पूरे मामले पर सख्ती दिखाते हुए महापौर सुषमा खर्कवाल ने मौके पर ही अफसरों की क्लास लगानी शुरू कर दी। शुरुआती फटकार के बाद जब उन्होंने नगर निगम के अफसरों से इन निर्माण कार्य को लेकर पूछताछ की तो नगर निगम के चीफ इंजीनियर महेश वर्मा, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार व जेई ने बताया कि यह निर्माण उनके संज्ञान में नहीं है।
वहीं, मौके पर काम करने मजदूरों से जानकारी की गई तो उन्हें भी कुछ पता नहीं था। मौके पर ठेकेदार के न मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई और साथ उच्चाधिकारियों को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
पारदर्शिता के साथ हो सड़कों का निर्माण कार्य: महापौर
लखनऊ की महापौर ने इस पूरे प्रकरण पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस मामले की जांच करें और इस पूरे प्रकरण में सामने आने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम की सड़कों का निर्माण पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से किया जाना चाहिए।
दरअसल, लालबाग स्थित बालाकदर रोड जोन-1 में सीमेंटेड टायल की सड़क को तोड़कर उसका दोबारा से निर्माण कराया जा रहा था, इसकी शिकायत मिलने पर सोमवार वे खुद अधिकारियों के साथ इसकी जांच करने पहुंची।