TRENDING TAGS :
Newstrack Impact: नगर निगम अधिकारियों की फटकार के बाद फीनिक्स प्लासियो ने बंद की अवैध पार्किंग, सड़क से हटाया कब्जा, सर्विस लेन पर अब भी अतिक्रमण, निगम ने नहीं लगाया जुर्माना
Newstrack Impact: सुबह से ही फीनिक्स प्लासियो प्रबंधन ने मॉल के बाहर अवैध वसूली की तैयारी कर ली थी। इसके लिए प्रबंधन की तरफ से बड़ी संख्या में निजी सुरक्षाकर्मियों को वायरलेस सेट, लाउड स्पीकर और वॉकी-टॉकी सेट के साथ तैनात कर दिया गया।
Newstrack Impact: क्रिसमस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित नगर निगम के जोन चार में फीनिक्स प्लासियो मॉल की तरफ से वसूली के मकसद से शुरू की गई अवैध पार्किंग को अधिकारियों ने बंद करा दिया। ज्ञात हो कि बुधवार को न्यूज़ट्रैक ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था। खबर चलने के बाद नगर निगम के अफसरों ने संज्ञान लेते हुए तत्काल मॉल के बाहर चल रही अवैध पार्किंग और वसूली को बंद कराया। साथ ही मॉल प्रबंधन की तरफ से नगर निगम की सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को भी हटवा दिया। जोन चार के जोनल अफसर संजय यादव ने गुरुवार को न्यूज़ट्रैक से बातचीत में कहा कि सूचना के बाद तत्काल अतिक्रमण को हटवा दिया गया है। साथ ही बाहर पार्किंग आदि को भी बंद कराया गया है। मॉल प्रबंधन को भविष्य में ऐसा न करने की भी हिदायत दी गई है।
पहले था ₹20 शुल्क, खबर के बाद फ्री कर दी पार्किंग
सड़क से हटे बैरियर, सर्विस लेन पर मनमानी जारी, निगम ने नहीं लगाया जुर्माना
Next Story