×

Lucknow News: सिगरेट सुलगाते 'Physics Wallah' ने पुलिसकर्मी को मारी लात, वीडियो वायरल होते ही आरोपी की तलाश में जुटी लखनऊ पुलिस

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में मनचलों और दबंगों की ओर से अक्सर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आता है। इसी स जुड़ा एक मामला सोमवार को भी सामने आया, जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Hemendra Tripathi
Published on: 3 Feb 2025 12:58 PM IST
Lucknow News
X

 Lucknow News 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मनचलों और दबंगों की ओर से अक्सर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आता है। इसी स जुड़ा एक मामला सोमवार को भी सामने आया, जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक नशे में धुत युवक खाकी वर्दी पहले पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौच और अभद्रता करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होते ही लखनऊ पुलिस आरोपी युवक की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Physics Wallah' की T-Shirt पहने दबंग ने सिपाही को मारी लात

दरअसल ये पूरा मामला लखनऊ के चारबाग से राजाजीपुरम स्टैंड का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहे दबंगों और पुलिस कर्मी के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसकी पड़ताल की जा रही है।

वीडियो में दिख रहा है कि नशे में धुत दबंगों में से 'Physics Wallah' की टीशर्ट पहने एक दबंग ने पहले तो वर्दी धारी सिपाही के साथ जमकर अभद्रता की। मौके से लोगों ने जब सिपाही को वहां से बाहर निकाला तो हाथ में सिगरेट सुलगाते उस दबंग ने सिपाही को पीछे से लात मारकर भगा दिया।

आये दिन होती है ऐसी घटनाएं, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि चारबाग रेलवे स्टेशन के जिस क्षेत्र की ये घटना है, वहां हर रात शराबियों का जमावड़ा लगता है। आये दिन टैम्पो चालकों और यात्रियों के बीच कहासुनी व मारपीट होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन घटनाओं को लेकर पुलिस से कई बार शिकायत की गई लेकिन पुलिस इन मामलों को संज्ञान नहीं लेती हैं। वहीं, पुलिसकर्मी के साथ हुई अभद्रता के मामले में नाका थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि इस वीडियो में दिख रहे पीड़ित पुलिसकर्मी और आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। उनकी पहचान के लिए घटना स्थल के आसपास पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story