TRENDING TAGS :
Lucknow News: खुन-खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की शुरुआत: कैंसर से बचाव को लेकर आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता
राजधानी के खुन-खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में बुधवार से राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत हुई। इस शिविर का उद्देश्य युवा भारत और युवा डिजिटल साक्षरता को लेकर रखी गई।
Lucknow News: राजधानी के खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में बुधवार से राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत हुई। इस शिविर का उद्देश्य युवा भारत और युवा डिजिटल साक्षरता को लेकर रखी गई। उद्घाटन समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो सुधीर मेहरोत्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अमरेंद्र, स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन की संचालिका डॉ नीलू त्रिवेदी और केजीएमयू के डॉ प्रज्ञा गुप्ता सहित कई महत्वपूर्ण लोग शामिल हुए।
दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के गायन के साथ हुई। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अंशू केडिया ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। शिविर के पहले सत्र में डॉ अमरेंद्र ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व और उद्देश्य से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत छात्र समाज के कल्याण के लिए कार्य करते हैं।
कैंसर के प्रति जागरूकता
इस मौके पर प्रो सुधीर मेहरोत्रा ने कैंसर के कारण लक्षण और उपचार पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैंसर का खतरा किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। इसलिए समय-समय पर डॉक्टर से जांच करानी चाहिए। उन्होंने कैंसर के प्रति समाज में फैल रही भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके बाद डॉ नीलू त्रिवेदी और डॉ प्रज्ञा गुप्ता ने कैंसर के विभिन्न प्रकारों विशेष रूप से ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी और छात्राओं को आत्म-परीक्षण की प्रक्रिया बताई।
रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कैंसर से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने कैंसर के प्रति जागरूकता थीम पर सुंदर रंगोली बनाई। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में केकेसी डिग्री कॉलेज के रिटायर्ड प्रो डीके अवस्थी और एपी सेन डिग्री कॉलेज की प्रो कीर्ति गौड़ मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में छात्राओं को मिला पुरस्कार
रंगोली प्रतियोगिता में बी.कॉम प्रथम वर्ष की कोमल चौरसिया और उनके ग्रुप ने पहला स्थान प्राप्त किया। बीए तृतीय वर्ष की प्राची और उनके ग्रुप ने दूसरा स्थान, जबकि बीए द्वितीय वर्ष की अनुश्री और उनके ग्रुप ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को स्त्री फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र और मेडल दिए गए।
समापन समारोह और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंशू केडिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। शिविर के इस पहले दिन की समाप्ति राष्ट्रगान और एनएसएस के लक्ष्य गीत के साथ हुई। सात दिवसीय इस विशेष शिविर का आयोजन प्राचार्य प्रो. अंशू केडिया के मार्गदर्शन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों श्रीमती सुनीता यादव और डॉ अनामिका सिंह के निर्देशन में किया गया।