TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Naushad Samman: नौशाद सम्मान संगीतकार मिठुन, गायिका पलक, सोनम और राधिका को

Naushad Samman: ये सम्मान लखनऊ से बालीवुड पंहुचकर तहलका मचाने वाले मशहूर संगीतकार नौशाद के नाम पर प्रति वर्ष दिये जाते हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 11 Nov 2024 9:50 AM IST
Naushad Samman
X

Naushad Samman (photo: social media )

Naushad Samman: मशहूर संगीतकार मिठुन शर्मा और पार्श्वगायिका पलक मुच्छल के अलावा हाल ही में अमेरिका में 22 दिवसीय दौरा करके लौटी सूफी गायिका सोनम कालरा और सुप्रसिद्ध गजल गायिका राधिका चोपड़ा को इस वर्ष के नौशाद सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। सूर्या ऑडिटोरियम छावनी में 23 नवंबर की शाम सजी गजलों की महफिल में सोनम और राधिका के अलावा युवा गायिका अर्तिका भट्टाचार्य की पहली बार लखनऊ के गजल प्रेमियों से रूबरू होंगी। छावनी के सूर्य प्रेक्षागृह में 23 नवंबर की शाम आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों के तौर पर मध्य कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अनिन्द्य सेन गुप्ता और चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा और अन्य सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

हुनर क्रियेशन्स एण्ड क्राफ्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अवध फेस्टिवल श्रृंखला के इस कार्यक्रम के बारे में संयोजक जफर नबी ने बताया कि ये सम्मान लखनऊ से बालीवुड पंहुचकर तहलका मचाने वाले मशहूर संगीतकार नौशाद के नाम पर प्रति वर्ष दिये जाते हैं। एसोसिएशन की अवार्ड समिति की बैठक में इस वर्ष

नौशाद सम्मान के लिये

सूफी गायिका सोनम कालरा, जम्मू की रहने वाली गजल गायिका राधिका चोपड़ा, गदर-2 फेम संगीतकार मिठुन शर्मा और पार्श्वगायिका पलक मुच्छल का चयन किया गया है। व्यस्तता और अनुपलब्धता की वजह से मिथुन और पलक को इस वर्ष फेस्टिवल के दिसम्बर में होने वाले अगले कार्यक्रम में सम्मानित होंगे। एसोसिएशन इससे पहले सरोदवादक अमजद अली खां, संतूर वादक शिवकुमार शर्मा, हेमा मालिनी, रेखा भारद्वाज, सोनू निगम, तलत अजीज और अनूप जलोटा जैसे कई विश्वविख्यात कलाकारों को सम्मानित कर चुका है। उन्होंने बताया कि

सूफी गॉस्पेल प्रोजेक्ट की निर्माता और अमेरिकी ग्रैमी रिकॉर्डिंग अकादमी की सदस्य प्रसिद्ध सूफी गायिका सोनम कालरा ग्लोबल म्यूजिक अवार्ड्स के एक ही संस्करण में तीन बार जीतने वाली एकमात्र भारतीय संगीतकार और स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित गजल गायिका राधिका चोपड़ा और बॉलीवुड गायिका अर्तिका भट्टाचार्य पहली बार लखनऊ में प्रस्तुति देंगी।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story