Navratri 2024: सजा बाजार, पूजा के सामान से लेकर फलाहारी चीजे हुई महंगी, जेबें होंगी ढीली

Navratri 2024: पूजन सामग्री के विक्रेता अमित ने बताया कि नवरात्र के करीब आते ही नैवेद्यम समेत अन्य पूजा-पाठ की सामग्रियों के दाम बढ़ गए हैं।

Abhishek Mishra
Published on: 2 Oct 2024 7:15 AM GMT
Navratri 2024: सजा बाजार, पूजा के सामान से लेकर फलाहारी चीजे हुई महंगी, जेबें होंगी ढीली
X

Navratri 2024: शरदीय नवरात्रि कल यानी गुरुवार (3 October) से शुरु हो रही है। इसे लेकर मातारानी के भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। राजधानी के बाजारों में भी रौनक छाई हुई है। फलाहार के सामान से लेकर पूजा पाठ की सामग्री तक महंगी हो गई हैं। भक्तों को नवरात्रि का सामान खरीदने के लिए जेब ढ़ीली करनी होगी। बता दें कि इस बार नारियल, काजू, बादाम समेत कई सामानों के दाम ज्यादा बढ़ गए हैं।

80 रुपये प्रति किलो तक बढ़े नारियल के दाम

नवरात्रि में मातारानी की पूजा-पाठ और व्रत में खाने की सामग्री खरीदने के लिए भक्तों को अधिक रुपए खर्च करने होंगे। पूजा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले नारियल का दाम इस बार 80 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया है। काजू और बादाम की का कीमत 200 से 300 रुपये बढ़ गई है। इसके अलावा अन्य प्रकार के मेवे का रेट भी बढ़ गया है।


पूजा पाठ की सामग्री के रेट बढ़े

पूजन सामग्री के विक्रेता अमित ने बताया कि नवरात्र के करीब आते ही नैवेद्यम समेत अन्य पूजा-पाठ की सामग्रियों के दाम बढ़ गए हैं। वहीं पांडेयगंज में सूखे मेवों व फलाहार का थोक व्यापार करने वाले प्रशांत गर्ग ने बताया कि नारियल गोला, काजू व बादाम के दाम पिछले साल के बाजार मुकाबले ज्यादा बढ़े हैं। हाल इसकी वजह वह सालाना महंगाई वृद्धि दर को बताते हैं।

100 से 150 रुपये बढ़े बादाम के दाम

प्रशांत ने कहा कि थोक बाजार में पिछले साल के मुकाबले नारियल गोला की कीमत 50 रुपये, काजू और बादाम की 100 से 150 रुपये प्रति किलो बढ़ी है। वहीं, फुटकर बाजार में ये और महंगे हुए हैं। हालांकि, अन्य फलाहार सिंघाड़ा आटा, कूटू का आटा, मूंगफली, रामदाना व साबूदाना के भाव में बस मामूली अंतर है।

व्रत में खाने वाले सामानों के दाम

जानकारी के अनुसार व्रत में खाए जाने वाले सिंघाड़ा आटा का थोक रेट 75 रुपए जबकि फुटकर रेट 95 रुपए है। कूटू आटा का थोक रेट 85 व फुटकर रेट 110 रुपए है। मूंगफली दाना का थोक रेट 120 व फुटकर रेट 144 रुपए है। वहीं रामदाना का थोक रेट 85 व फुटकर रेट 110 रुपए है। मखाना का थोक रेट 1200 से 1400 रुपए जबकि फुटकर रेट 1800 रुपए है। नारियल गोला का थोक रेट 200 व फुटकर रेट 240 है। इसके अलावा किशमिश का थोक रेट 250 व फुटकर रेट 280, काजू का थोक रेट 1000 व फुटकर रेट 1200 रुपए है। बादाम का थोक रेट 800 व फुटकर रेट 1000 रुपए हैं।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story