TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: NBRI ने गिलोय, मुलैठी व अश्वगंधा से बनाया हर्बल ड्रिंक, इम्यूनिटी बढ़ाने में होगा मददगार

Lucknow: एनबीआरआई द्वारा बनाई गई इस ड्रिंक से दिल और लिवर को ताकत मिलेगी। इसके साथ बीमारियों से लड़ने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने में ड्रिंक मदद करेगी।

Abhishek Mishra
Published on: 10 July 2024 6:00 PM IST
Lucknow News: NBRI ने गिलोय, मुलैठी व अश्वगंधा से बनाया हर्बल ड्रिंक, इम्यूनिटी बढ़ाने में होगा मददगार
X

NBRI made Herbal Drink: आज के जन जीवन में इंसान के लिए स्वस्थ रहना सबसे बड़ी चुनौती है। खराब खान पान और जीवनशैली से बीमारियां लोगों को जल्द ले रही है। इसे देखते हुए एनबीआरआई ने एक हर्बल ड्रिंक बनाया है। जिसके माध्यम से लोग अपनी इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं। इस ड्रिंक से और भी कई लाभ होंगे। हर्बल ड्रिंक में कई आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग किया गया है।

इम्यूनिटी बढ़ाएगा हर्बल सॉफ्ट ड्रिंक

हजरतगंज स्थित नेशनल बॉटेनिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ने हर्बल सॉफ्ट ड्रिंक बनाया है। यह ड्रिंक लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार है। इसके साथ ही ड्रिंक से हृदय और लिवर को भी काफी फायदा होगा। इसे बनाने के लिए कई जड़ी बूटियों के अर्क इस्तेमाल किया गया है।इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट से शरीर को स्वस्थ रखने में भी काफी सहायता मिलेगी। अश्वगंधा, पुनर्नवा, गिलोय और मुलेठी जैसी आयुर्वेदिक औषधियों से बने इस हर्बल पेय को बीमारियों से लड़ने में भी सहायक माना जा रहा है।

थ्री डी न्यूट्रिएंट्स को सौंपा ड्रिंक बनाने का जिम्मा

पीओ हर्बल सॉफ्ट ड्रिंक में स्वास्थ्य संबंधित कई औषधियां हैं। यह ड्रिंक बहुत महंगी भी नहीं है। वैज्ञानिकों को ऐसी हर्बल ड्रिंक तैयार करने में करीब एक दशक का समय लग गया। मध्यप्रदेश को थ्री डी न्यूट्रिएंट्स कंपनी को ड्रिंक बनाने की तकनीक दी गई है। जिससे बड़े स्तर पर इस प्रोडक्ट को बनाया जाए। इस ड्रिंक को बनाने के लिए अश्वगंधा, पुनर्नवा, गिलोय और मुलेठी जैसी जड़ी- बूटियों के अर्क के साथ अंगूर, इलाइची व कार्बोनेटेड पानी का इस्तेमाल किया गया है। स्वास्थ्य के साथ ड्रिंक स्वाद में भी काफी अच्छा है।

पीओ हर्बल ड्रिंक की खास बातें

एनबीआरआई की ओर से बनाई गई इस ड्रिंक से दिल और लिवर को ताकत मिलेगी। इसके साथ बीमारियों से लड़ने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने में ड्रिंक मदद करेगी। बता दें कि पीओ हर्बल सॉफ्ट ड्रिंक में इस्तेमाल किए गए जड़ी-बूटियों के अर्क में लिवर-टॉनिक, कार्डियो-टॉनिक, एंटीऑक्सीडेंट के साथ ही पाचक व इम्यूनिटी बढ़ाने वाले गुण हैं। इसमें कोई आर्टिफिशियल शुगर, प्रिजर्वेटिव, कैफीन या अल्कोहल जैसी नुकसान पहुंचाने वाली चीजें नहीं मिलाई गई हैं। जिससे स्वस्थ जीवनशैली के लिए इस ड्रिंक को लोग पी सकते हैं।

हर्बल ड्रिंक का कराया पेटेंट

एनबीआरआई निदेशक डॉ. अजीत कुमार शासनी के मुताबिक एनबीआरआई के वैज्ञानिकों ने इस हर्बल सॉफ्ट ड्रिंक को बनाने में आयुर्वेदिक औषधियों के साथ आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों को अपनाया है। पीओ हर्बल ड्रिंक का पेटेंट भी कराया गया है। शरीर को स्वस्थ रखने में यह हर्बल ड्रिंक काफी सहा साबित हो सकती है।






\
Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story