×

Lucknow News: NDRF ने चलाया जागरूकता अभियान, लखनऊ की विभिन्न संस्थाओं को किया प्रशिक्षित

Lucknow News: संतोष कुमार, उप कमांडेंट ने बताया कि ”आपदाओं से होने वाली हानियों को हम जानकारी तथा तैयारी से कम कर सकते हैं, इसलिए परिस्थितियां कैसी भी हो लेकिन हार ना माने और अपनी तैयारी हमेशा रखें ”I

Ashutosh Tripathi
Published on: 18 May 2023 5:15 PM IST
Lucknow News: NDRF ने चलाया जागरूकता अभियान, लखनऊ की विभिन्न संस्थाओं को किया प्रशिक्षित
X
प्रशिक्षण देते हुए ( आशुतोष त्रिपाठी)

Lucknow News: हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की एक विशिष्ट प्रशिक्षित ने बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया। जिलाधिकारी लखनऊ सुर्यपाल गंगवार (आईएएस.) और मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक NDRF के दिशा निर्देशन में सामजिक परिवर्तन स्थल लखनऊ में क्षमता निर्माण कार्यक्रम (CBP) आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम का नेतृत्व संतोष कुमार उप कमांडेंट द्वारा किया गया I सर्वप्रथम संतोष कुमार, उप कमांडेंट ने बताया कि ”आपदाओं से होने वाली हानियों को हम जानकारी तथा तैयारी से कम कर सकते हैं, इसलिए परिस्थितियां कैसी भी हो लेकिन हार ना माने और अपनी तैयारी हमेशा रखें ”I

इसके उपरान्त उन्होंने आपदा के निहितार्थ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की कार्यशैली का व्याख्यान दिया I तत्पश्चात उनकी टीम द्वारा वहां पर उपस्थित विभिन्न राजकीय विभागों तथा अराजकीय संस्थाओं से आये हुए कर्मचारियों को व्याख्यान एवं डेमो देकर बाढ़ से बचाव, डूबने की घटना से बचाव, पीड़ित को विभिन्न तरीकों से बाहर निकालने व स्थानीय संसाधनों की मदद से बचाने का तरीका सिखाया गयाI साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की आपदाओं में लगने वाली चोटों को स्थिर करना एवं घरेलू संसाधनों से स्ट्रैचर बनाना एवं रक्तस्राव को स्थिर करने का तरीका बताया गया इसके अलावा कार्यक्रम में दिल के दौरे का प्राथमिक उपचार एवं CPR देने का तरीका भी बताया गया

इस आपदा प्रबंधन के जागरूकता कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ साथ PAC, CRPF, पुलिस, होम गार्ड, NCC कैडेट्स , नगर निगम, सिंचाई विभाग, आपदा मित्र अवं आपदा सखियाँ, नागरिक सुरक्षा, युवा कल्याण, रेड क्रॉस एवं विभिन्न NGO ने प्रतिभाग कियाI इस अवसर पर SDRF के कमांडेंट सतीश कुमार, आईपीएस, हिमांशु कुमार गुप्ता (अपर जिलाधिकारी, लखनऊ ), एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक बिनय कुमार एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ साथ लगभग 200 लोग मौजूद रहेI



Ashutosh Tripathi

Ashutosh Tripathi

Next Story