×

Lucknow News: पड़ोसी ने तोड़ा मकान, तीन बच्चों के साथ खुले आसमान में सोने को मजबूर हुई माँ

Lucknow News: 37 वर्षीय दुर्गा देवी पिछले 11 दिनों से अपने टूटे घर के सामने रह रही हैं। उसका आरोप है कि उसका मकान उसके ही पड़ोसी अनुज यादव द्वारा तोड़ दिया गया है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 26 Oct 2024 1:41 PM IST (Updated on: 26 Oct 2024 1:48 PM IST)
Lucknow News: पड़ोसी ने तोड़ा मकान, तीन बच्चों के साथ खुले आसमान में सोने को मजबूर हुई माँ
X

तीन बच्चों के साथ 10 दिन से खुले आसमान में सोने को मजबूर माँ (Photo: Newstrack.com)

Lucknow News: किसी के हिस्से में दुकां आई, किसी के हिस्से में मकाँ आया..मैं सबसे छोटा था घर में, मेरे हिस्से माँ आई…मुन्नवर राणा का यह शेर आप सभी ने सुना होगा। लेकिन आज की कहानी में ना किसी को दुकान मिली ना किसी को मकान मिला, बल्कि एक माँ के हिस्से में उसके तीनों बच्चे आ गए और वो माँ उन तीनों बच्चों के साथ राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना अंतर्गत नई बस्ती मोहल्ले में खुले आसमान में नीचे ज़िन्दगी बसर करने के लिए मजबूर है।

आपको बता दें कि 37 वर्षीय दुर्गा देवी पिछले 11 दिनों से अपने टूटे घर के सामने रह रही हैं। उसका आरोप है कि उसका मकान उसके ही पड़ोसी अनुज यादव द्वारा तोड़ दिया गया है। महिला का कहना है कि पड़ोसी अपने घर के सामने का रास्ता चौड़ा करने के लिए उसके मकान पर कब्ज़ा करना चाह रहा है। महिला ने बताया कि वह यहाँ करीब 30 वर्षों से यह रही है, और उसके बाप-दादा भी यहीं रहते थे। मकान तोड़े जाने की शिकायत महिला ने हुसैनगंज थाने की थी, थाने से पुलिस आई और मकान तोड़ने का काम रुकवा दिया, लेकिन महिला में बताया कि पुलिस द्वारा काम रुकवाये जाने के बावज़ूद उसके पड़ोसी ने अगले दिन पूरा मकान जमीदोज़ कर दिया। जिससे महिला पिछले 11 दिनों से टूटे मकान के बाहर रहने को मजबूर हैं।


पड़ोसी खिला रहे हैं खाना

दुर्गा देवी ने बताया कि रहने को छत नहीं है और खाने को खाना नहीं है ,पड़ोसी पिछले 11 दिन से दो वॉल्ट का खाना दे रहे हैं जिससे पेट भर जाता है। उन्होंने बताया कि उनके पति यहाँ पास के एक स्कूल में चपरासी के तौर पर काम करते हैं। महिला ने कहा कि आए दिन उसे यहाँ से भगाया जा रहा है और धमकी भी दी जा रही है।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story