×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Crime: मौसी का जॉइंट अकाउंट खुलवाकर भतीजे ने निकाले ₹97 लाख, जमीन हड़पने का भी आरोप

Lucknow Crime: भारतीय स्टेट बैंक की आरडीएसओ शाखा में कुसुमा और उनके पति का जॉइंट अकाउंट था। पति की मृत्यु और संतान न होने के चलते उनका भतीजा उन्नाव के भदेवरा निवासी शैलेंद्र उन्हें अपने घर ले गया।

Santosh Tiwari
Published on: 1 Dec 2024 10:45 PM IST
Lucknow Crime
X

Lucknow Crime

Lucknow Crime: राजधानी के पारा में मौसी का जॉइंट अकाउंट खुलवाकर भतीजे ने खाते से 97 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने भतीजे व अज्ञात लोगों पर जमीन हड़पने का आरोप भी लगाया है। मौसी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

देखभाल का झांसा देकर की धोखाधड़ी

मौसी का आरोप है कि उनके भतीजे ने देखभाल का झांसा देते हुए एक बैंक में अपना और उनका जॉइंट अकाउंट खुलवाया। इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दे दिया। पारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार गोविंद नगर में रहने वाली 45 वर्षीय कुसुमा के पति देवरीदीन की चार साल पहले मौत हो चुकी है। उनके भतीजे उन्नाव के भदेवरा निवासी शैलेंद्र ने उन्हें एक हजार वर्ग फीट जमीन दिखाई। रजिस्ट्री के दौरान आरोपी ने जालसाजी कर नौ सौ वर्ग फीट जमीन अपने नाम करा ली बाकी 100 वर्ग फीट मौसी के नाम कर दी। इसके बाद आरोपी का रवैया अचानक बदल गया। विरोध पर उसने कुसुमा को पीटा और कमरे में बंद कर दिया। 22 अक्तूबर को पीड़िता आरोपी के चंगुल से निकलकर पारा के गायत्री विहार निवासी अपने भाई के घर पहुंचीं। पीड़िता के भाई ने जब जांच की तो आरोपी का खेल सामने आ गया।

ऐसे हड़पी रकम

भारतीय स्टेट बैंक की आरडीएसओ शाखा में कुसुमा और उनके पति का जॉइंट अकाउंट था। पति की मृत्यु और संतान न होने के चलते उनका भतीजा उन्नाव के भदेवरा निवासी शैलेंद्र उन्हें अपने घर ले गया। वहां देखभाल का झांसा देते हुए एक बैंक में अपना और उनका जॉइंट अकाउंट खुलवाया। फिर आरडीएसओ बैंक में खुले कुसुमा के दूसरे अकाउंट से उनके पति के एफडीआर, पेंशन, पैतृक मकान के हिस्से में मिली रकम और म्युचुअल फंड सहित 97 लाख रुपये अपने जॉइंट अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। कुसुमा की शिकायत के आधार पर पारा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story