TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'टीन शेड के नीचे हो रहा इलाज, अब होगा विकास' लखनऊ के TB अस्पताल में 5.97 करोड़ में नई इमरजेंसी का होगा निर्माण
Lucknow News: राजधानी के ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय (टीबी अस्पताल) में नई इमरजेंसी का निर्माण कार्य आगामी 20 जनवरी से शुरू हो जाएगा। शुरुआत में इस नई इमरजेंसी में गंभीर मरीजों के लिए 10 बेड की क्षमता को बढ़ाकर 20 कर दिया जाएगा। आगे इसमें बेड की संख्या जरूरत के अनुसार और बढ़ाई जाएगी।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सरकारी अस्पतालों की जर्जर हालत को दूर करके धीरे धीरे उन्हें विकसित अस्पतालों की श्रेणी में रखने की पुरजोर कोशिश कर रही है। ऐसे ही विकसित अस्पतालों की सूची में अब लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय (टीबी अस्पताल) का नाम भी जुड़ जाएगा। दरअसल, कई सालों से इस टीबी अस्पताल की इमरजेंसी एक टीन शेड के नीचे संचालित हो रही थी। ऐसी ही कई अव्यवस्थाओं के चलते ये अस्पताल विकसित अस्पतालों की श्रेणी से कोसो दूर था लेकिन अब इसी अस्पताल में टीन शेड की इमरजेंसी को हटाकर उसकी जगह 5.97 करोड़ रुपये में आधुनीक सुविधाओं से लैस एक नई इमरजेंसी का निर्माण होगा।
20 जनवरी से शुरू होगा काम, बेड की क्षमता में होगी बढ़ोतरी
राजधानी के ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय (टीबी अस्पताल) में नई इमरजेंसी का निर्माण कार्य आगामी 20 जनवरी से शुरू हो जाएगा। शुरुआत में इस नई इमरजेंसी में गंभीर मरीजों के लिए 10 बेड की क्षमता को बढ़ाकर 20 कर दिया जाएगा। आगे इसमें बेड की संख्या जरूरत के अनुसार और बढ़ाई जाएगी। अस्पताल में बनने वाली इस नई इमरजेंसी का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल कराएगी। मौजूदा समय में टीन शेड के नीचे संचालित हो रही इमरजेंसी को ढहाकर एक हजार स्क्वॉयर फुट में नई इमारत का निर्माण कराया जाएगा।
ऑक्सीजन सप्लाई पॉइंट के साथ होंगे सभी बेड, हर तल पर होगी लिफ्ट की सुविधा
टीबी अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने इस मामले पर बताया कि नई इमरजेंसी में HDU यानी हाई डिपेंडेंसी यूनिट के अलावा सभी में नई मशीनें लगवाई जाएंगी। बिल्डिंग के सभी तलों पर लिफ्ट के साथ साथ रैप की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं, नई इमरजेंसी में मिलने वाले सभी बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई पॉइंट उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि नई इमरजेंसी के निर्माण कार्य तक मौजूदा इमरजेंसी अस्पताल में भीतर ही बने ओल्ड ब्लॉक में शिफ्ट कर दी जाएगी। नई इमरजेंसी बनने के बाद पुराने लखनऊ के लोगों को इलाज में दौरान काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक इस अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को आपात स्थिति में ट्रॉमा रेफर करना पड़ता है।
आठ बेड की होगी 'हाई डिपेंडेंसी यूनिट'
सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नई इमरजेंसी के निर्माण के बाद यहां की हाई डिपेंडेंसी यूनिट से अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों को मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। हाई डिपेंडेंसी यूनिट वार्ड के हर बेड पर मॉनीटर सिस्टम और बाईपैप मशीन अटैच रहेगी। यह हाई डिपेंडेंसी यूनिट पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। इस वॉर्ड में मरीजों के लिए कुल आठ बेड की सुविधा उपलब्ध रहेगी।