×

AKTU: स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा को लेकर बना नया प्लान, 30,000 छात्र देंगे परीक्षा

AKTU: परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराए जाने का फैसला किया गया है। जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे। इसके लिए प्रश्न बैंक तैयार किया जाना है। तकरीबन 230 प्रश्न पत्र भी बनेंगे।

Abhishek Mishra
Published on: 8 Nov 2024 10:30 AM IST
AKTU: स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा को लेकर बना नया प्लान, 30,000 छात्र देंगे परीक्षा
X

AKTU: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए समय बढ़ा दिया है। नवंबर में प्रस्तावित स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा अब अगले वर्ष कराए जाने की योजना बनाई जा रही है। नवंबर में परीक्षा न कराने के पीछे प्रश्न बैंक और परीक्षा एजेंसी को बड़ी वजह माना गया है।

कैरी ओवर परीक्षा को लेकर बना स्पेशल प्लान

परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराए जाने का फैसला किया गया है। जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे। इसके लिए प्रश्न बैंक तैयार किया जाना है। तकरीबन 230 प्रश्न पत्र भी बनेंगे। जिसकी तैयारियों में समय लग रहा है। साथ ही एजेंसी चयन भी होना है। उसके बाद ही परीक्षाएं कराना संभव हो सकेगा।

एकेटीयू प्रशासन के अनुसार, स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा को लेकर स्पेशल प्लान बनाया गया है। इसमें परीक्षा विभाग ने 12 दिन में परीक्षा और दस दिनों के भीतर परिणाम जारी करने की योजना बनाई है। प्रश्न पत्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए तैयार किया जाएगा। इसमें संबद्ध 750 कॉलेजों के 25 से 30 हजार छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है।

अंतिम वर्ष के छात्रों को मिलेगी राहत

फाइनल ईयर के छात्रों के लिए स्पेशल बैक परीक्षा अलग से कराई जा रही है। इससे उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं होगा। अभी उन्हें एक तरफ नियमित परीक्षा और उसी के साथ बैक पेपर की परीक्षा देनी पड़ती है तो उन पर अतिरिक्त दबाव होता है।



Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story