TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'स्टाफ को खिलाई मूंगफली लेकिन बच्चा नहीं बचा पाए डॉक्टर', परिवार का आरोप - लोकबंधु अस्पताल की लापरवाही ने छीनी नवजात की जान
Lucknow Crime News:
Lucknow News in Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सख्ती से स्वास्थ्य विभाग को दिए जा रहे निर्देशों के बावजूद प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की ओर से इलाज से जुड़े अलग अलग मामलों में की जा रही लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है। इसी लापरवाही से जुड़ा एक ताजा मामला लखनऊ में कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल में देखने को मिला। जहां अस्पताल प्रशासन की ओर से डिलीवरी के लिए आई एक प्रसूता के इलाज में भारी लापरवाही बरती गई, जिसके चलते नवजात की जान चली गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनसे जबरन देर रात भीषण ठंड में मूँगफली खिलाने का आदेश दिया गया। मूंगफली तो लाकर खिलाई गयी लेकिन मूंगफली की वजह से इलाज में हुई लापरवाही के चलते नवजात की जान चली गई।
प्रसव पीड़ा होने पर जांच के बदले स्टाफ ने देर रात रखी मूँगफली की मांग
मिकी जानकारी के अनुसार, बंथरा कोतवाली क्षेत्र स्थित लतीफ नगर की रहने वाली प्रसूता काजल को डिलीवरी के लिए लोकबंधु अस्पताल लाया गया था। वहां मौजूद डॉक्टरों ने परिजनों को जांच के बाद नार्मल डिलीवरी की बात बताई और प्रसूता को भर्ती किया। देर रात पीड़िता को प्रसब पीड़ा होने पर वहां मौजूद स्टाफ को सूचित किया गया। लेकिन स्टाफ ने महिला की पीड़ा को नजरअंदाज करते हुए जांच से पहले मूंगफली की मांग रख दी। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि देर रात करीब साढ़े 11 बजे जांच से पहले मूंगफली खिलाने की मांग से कर कोई परेशान था लेकिन हालात को देखते हुए वो जैसे तैसे दूर दराज से मूंगफली लेकर आये और स्टाफ को दी।
मूंगफली कम होने पर परिजनों पर भड़का स्टाफ
परिजनों ने बताया कि उनकी ओर से स्टाफ को कड़ी मशक्कत के बाद मूंगफली लाकर दी गई तो उन्होंने उसे कम बताकर परिजनों पर भड़कते हुए दुर्व्यवहार करना शुरु कर दिया। हाथ पैर जोड़ने के बाद स्टाफ जांच की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मामला हाथ से निकल चुका था। परिजनों ने आरोप लगाया कि बाद में उसी स्टाफ ने ऑपेरशन से डिलीवरी करने की बात कहते हुए पैसे की डिमांड की। परिवार इसपर भी राजी हो गया तो फिर थोड़ी देर बाद स्थिति कंट्रोल में न होने की बात कहकर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
KGMU ले जाते समय हुई नवजात की मौत, परिजनों ने वन स्टॉप सेंटर में दी शिकायत
परिजनों का कहना है कि वे जच्चा-बच्चा को लेकर वे KGMU के लिए निकले, जहां पहुंचने पर पता चला कि रास्ते में नवजात बच्चे की मौत हो गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल में घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ पर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाते हुए अस्पताल में बने वन स्टॉप सेंटर में एक लिखित शिकायत दी है। इसके साथ ही इस मामले पर अस्पताल के निदेशक डॉ० राजेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर स्टाफ के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।