×

Lucknow News : कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के नव नियुक्त चेयरमैन तनुज पुनिया ने पदभार ग्रहण किया

Lucknow News : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के नव नियुक्त चेयरमैन सांसद तनुज पुनिया के पद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 Nov 2024 4:43 PM IST (Updated on: 20 Nov 2024 6:30 PM IST)
Lucknow News : कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के नव नियुक्त चेयरमैन तनुज पुनिया ने पदभार ग्रहण किया
X

Lucknow News : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त चेयरमैन तनुज पुनिया (सांसद) का बुधवार को पदभार ग्रहण तथा स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन विभाग के निर्वतमान अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने किया।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि तनुज पुनिया जी को संघर्ष करने की प्रेरणा उनको अपने पिता पीएल पुनिया जी से मिली है। तनुज पुनिया एक मल्टीनेशनल कंपनी में बड़े पैकेज पर कार्य कर रहे थे] परन्तु उन्होंने दलित समाज के उत्थान के लिए नौकरी का त्याग कर राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही दलितों की हितैषी रही है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने दलित समाज के लोगों को शीर्ष पदों पर बैठाकर सम्मानित किया। चाहे देश के प्रथम कानून मंत्री, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर जी रहे हों, देश के प्रथम राष्ट्रपति के आर नारायनन रहे हो या देश की प्रथम दलित महिला लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार रही हो।

समाज को बांटने का काम कर रही बीजेपी

अजय राय ने कहा कि भाजपा आज समाज में धार्मिक एवं जातीय उन्माद फैलाकर समाज को बांटने का काम रही है। बीजेपी सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है। भाजपा देश के साथ गद्दारी कर रही है। भाजपा के शासन में समाज में लोगों के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है। मुझे विश्वास है कि श्री तनुज पुनिया जी के नेतृत्व में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान करेगा उनके संघर्ष मैं कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा।

उन्होंने कहा किा राहुल गांधी ने जिस प्रकार से संविधान एवं दलित समाज के लोगों के मुद्दों एवं उनकी भागीदारी एवं हिस्सेदारी का मुद्दा उठाया है, उसी का परिणाम रहा है कि विगत लोकसभा चुनाव भाजपा के सारे दावे खोखले साबित हुए। आज दलित समाज कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाह से देख रहा है और ऐसे में हम सभी को अपने नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के संदेश को गांव-गांव, मुहल्ले, मुहल्ले, गली-गली तक पहुंचाना है।

कांग्रेस ने लड़ी दलितों के हक की लड़ाई

तनुज पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दलित समाज के मसीहा बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर जी को दलितों को उनके हक और अधिकार की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए संविधान बनाने की जिम्मेदारी सौंपी और बाबा साहब को देश के प्रथम कानून मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर देकर दलित को सम्मानित करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य होगा कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दलित बाहुल्य क्षेत्रों में पदाधिकारी बनाकर प्रदेश भर में दलित समाज को जागरूक करेंगे तथा अधिक से अधिक दलित समाज के लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ना ही हमारा लक्ष्य रहेगा। इसके साथ साथ हम सभी प्रमुख दलित नेताओं को जोड़कर कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे उप्र कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के निवर्तमान अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने नवनियुक्त अध्यक्ष तनुज पुनिया को बधाई देते हुए कहा कि उनका विभाग में कार्य करने का पूर्ववत अनुभव रहा है। उन्होंने पूर्व में अनुसूचित जाति विभाग के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कार्य किया है। मुझे विश्वास है कि उनके कुशल नेतृत्व में अनुसूचित जाति विभाग एक नया आयाम स्थापित करेगा।

तनुज पुनिया को दी बधाई

कार्यक्रम की शुरूआत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय एवं नवनुयक्त चेयरमैन, सांसद तनुज पुनिया ने बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात अजय राय ने तनुज पुनिया को बुकें देकर उनका स्वागत किया। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, सांसद राकेश राठौर, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव संगठन प्रभारी अनिल यादव, राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज आलम, पूर्व मंत्री डॉ. मसूद अहमद, महिला कांग्रेस मध्य जोन की अध्यक्ष श्रीमती ममता चौधरी, पूर्व विधायक इन्दल रावत आदि ने भी तनुज पुनिया का बुके एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story