×

Lucknow University: समाजवादी छात्रसभा के नवनियुक्त इकाई अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत, शक्ति प्रदर्शन

Lucknow University: नवनियुक्त इकाई अध्यक्ष ने कहा कि दलित समाज से आने वाले छात्र को ऐसी जिम्मेदारी देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को धन्यवाद देता हूं।

Abhishek Mishra
Published on: 4 Oct 2024 7:00 PM IST (Updated on: 4 Oct 2024 7:00 PM IST)
Lucknow News
X

समाजवादी छात्रसभा के नवनियुक्त इकाई अध्यक्ष का स्वागत (Photo Sourse: Ashutosh Tripathi)

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्रसभा के नवनियुक्त इकाई अध्यक्ष प्रिंस कुमार का जोरदार स्वागत हुआ। सैकड़ों छात्रों ने परिसर में पैदल मार्च कर शक्ति प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्रसभा के छात्रों ने नए अध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाएं दी।

इकाई अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

एलयू के मुख्य परिसर स्थित गेट नंबर एक पर शुक्रवार को समाजवादी छात्रसभा के छात्र एकितत्र हुए। यहां छात्रों ने लखनऊ विश्वविद्यालय समाजवादी छात्रसभा इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रिंस कुमार का स्वागत किया। इस दौरान छात्रों ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की।


छात्रों के सुख दुख में खड़ा रहूंगा

नव नियुक्त इकाई अध्यक्ष ने कहा कि दलित समाज से आने वाले छात्र को ऐसी जिम्मेदारी देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को धन्यवाद देता हूं। इसके साथ ही समाजवादी छात्रसभा प्रदेश अध्यक्ष इं. विनीत कुशवाहा को भी आभार व धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। उन्होंने कहा कि छात्रों के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा।

इकाई अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रुप से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ छात्र नेता सर्वेश यादव, समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक श्रीवास्तव बाबू, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अक्षय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर अली, इकाई अध्यक्ष नवीन परिसर अंकुर यादव, महासचिव अभिषेक सिंह, विपुल यादव, रजत अग्रहरि, शिवाजी यादव, अमित यादव बक्शी, रोहित कुमार, प्रियेश विश्वकर्मा, आदर्श यादव, आयुष सिंह, समद अहमद, शादाब, शिवांश, प्रभात, मयंक यादव, अंशुल कुमार, अभिषेक यादव, युवराज सिंह, प्रतीक सिंह, विवेक जायसवाल, अशोक यादव, अमन यादव, विवेक गुप्ता, प्रीत, सर्वज्ञ प्रताप सिंह, सचिन यादव, सुधांशु यादव, अधम खान, जितेंद्र यादव, नवनीत, अभय, विवेक, साहिल कुमार, धावक यादव, बृजभूषण यादव, गुलशन कुमार, राहुल, अविनाश वर्मा, अभय कुमार, सिद्धांत, अंकित, अश्वनी, दिलीप कुमार,शेखर शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story