TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NIA Raid in Lucknow: लखनऊ से बड़ी खबर, PFI से जुड़े संगठनों के ठिकाने पर एनआईए की रेड, अन्य जिलों में भी छापेमारी जारी

NIA Raid in Lucknow: मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के तीन घरों पर एनआईए ने छापेमारी की है।

Krishna Chaudhary
Published on: 11 Oct 2023 9:36 AM IST (Updated on: 11 Oct 2023 10:08 AM IST)
NIA Raid in Lucknow
X

NIA Raid in Lucknow  (photo: social media )

NIA Raid in Lucknow: बुधवार सुबह होते ही केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश के कई इलाकों में एक साथ रेड मारी है। इनमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी शामिल है। मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के तीन घरों पर एनआईए ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि सुबह पांच बजे ही जांच एजेंसी की टीम पेरामिलिट्री फोर्स के साथ रेड मारने पहुंची। टीम के साथ महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। लखनऊ के अलावा यूपी के अन्य जिलों में भी रेड चल रही है।

राजधानी लखनऊ के अलावा बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर और हरदोई में भी प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े लोगों के ठिकाने पर एनआईए की रेड चल रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी इससे पहले भी यूपी में समय-समय पर पीएफआई से संबंध रखने वालों के विरूद्ध छापेमारी करती रही है। यूपी के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर, तमिलनाडु और राजस्थान में प्रतिबंधित संगठन से जुड़े लोगों के ठिकानों पर रेड पड़ी है।

दिल्ली से मुंबई तक पड़े छापे से मचा हड़कंप

कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर बैन लगे एक साल हो चुके हैं, इसके बावजूद एनआईए और ईडी सरीखी केंद्रीय जांच एजेंसियां इसके खिलाफ एक्टिव है। बुधवार सुबह अचानक दिल्ली से लेकर मुंबई तक पड़े एनआईए के छापे से हड़कंप मचा हुआ है। जांच एजेंसी जहां पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान में मुमताज बिल्डिंग में सर्चिंग कर रही है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पीएफआई से जुड़े वाहिद शेख कर तलाशी लेने पहुंची है। शेख मुंबई हमले में अभियुक्त था। हालांकि, बाद में सबूतों के अभाव में उसे बरी कर दिया गया था। एनआईए की टीम तमिलनाडु के मदुरई में पीएफआई से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

2022 में पीएफआई पर लगा था बैन

सितंबर 2022 में केंद्र सरकार ने गैरकानून गतिविधियों रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत रेडिकल इस्लामिक संगठन पीएफआई और उसके आठ सहयोगी संगठनों को पांच साल के लिए बैन कर दिया था। पीएफआई पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठन से संबंध रखने, आतंकी फंडिंग और हिंसक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।

बाराबंकी में PFI ने की छापेमारी

पहले भी PFI ने कुर्सी थाना क्षेत्र के बोरहार गांव मे छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया था । नदीम कमरुद्दीन व रऊफ को PFI ने गिरफ्तार कर जुटाए थे कई अहम सुराग । आज सुबह 5:00 से ही PFI ने बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए की छापेमारी की ।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story