TRENDING TAGS :
Lucknow News: नीलांश वाटर पार्क में बाउंसरों की गुंडई! युवक की पिटाई का विरोध करने पर पब्लिक को पीटा, मामला रफा-दफा करने में जुटी पुलिस
Lucknow News: लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित नीलांश वाटर पार्क में मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ पहुंचे युवक की किसी हरकत से नाराज पार्क के बाउंसरों ने युवक को घसीटकर ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसके कई गंभीर चोटें आईं।
Nilansh Water Park bouncers beaten up Public for capturing video in mobile
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के अलग अलग वाटर पार्कों में मौजूद बाउंसरों की ओर से दबंगई और गुंडई से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। इसी से जुड़ा एक और मामला लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित नीलांश वाटर पार्क से सामने आया। बताया जाता है कि मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ पहुंचे युवक की किसी हरकत से नाराज पार्क के बाउंसरों ने युवक को घसीटकर ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसके कई गंभीर चोटें आईं। इतना नहीं, मौके पर पब्लिक में खड़े कुछ युवकों ने जब इस हरकत का विरोध किया तो बाउंसरों का एक गुट उनपर भी टूट पड़ा और सभी ने मिलकर उन युवकों की भी बेरहमी से पिटाई की, जिससे युवकों के भी चेहरे पर कई चोटें आई हैं।
मोबाइल से वीडियो बनाने का किया था विरोध, न मानने पर बाउंसरों ने कर दी पिटाई
बताया जाता है कि वाटर पार्क में पहुंचे कुछ युवक नहाने के दौरान अपना वीडियो शूट कर रहे थे। इस बात से नाराज बाउंसरों ने पहले तो उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन न मानने पर वीडियो बना रहे युवक को घसीटते हुए बाहर ले गए फिर लात घूसों और डंडे से युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई के दौरान युवक की आंखों के साथ हाथ और पैर में कई जगह गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं, इस मामले पर इटौंजा थाने के प्रभारी निरीक्षक मामला रफा दफा करते नजर आए। उन्होंने किसी के भी घायल होने की बात से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि लड़के बाउंसरों के परिजनों की वीडियो बना रहे थे, जिसका बाउंसरों ने विरोध किया।
बाउंसरों की हरकत विरोध करने पर पब्लिक की भी हुई पिटाई
मौके पर मौजूद सलमान ने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ नीलांश वाटर पार्क पहुंचे थे। बाउंसर जब युवक को मार रहे थे तो वे व उनके दोस्तों ने बाउंसरों की इस हरकत का विरोध किया। मौके पर बाउंसरों ने सलमान समेत उनके दोस्तों को भी जमकर पीट दिया, जिससे उन्हें कई गम्भीर चोटें आईं। सभी युवक पार्क से निकलकर थाने पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है।