×

Lucknow News: श्रद्धालुओं के भीड़ प्रबंधन को लेकर उत्तर रेलवे ने कसी कमर: यात्रियों की आवाजाही वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती

उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने रविवार को प्रयाग जंक्शन स्थित एकीकृत कमांड सेंटर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।

Virat Sharma
Published on: 16 Feb 2025 7:06 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने रविवार को प्रयाग जंक्शन स्थित एकीकृत कमांड सेंटर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने अपर मंडल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर आने वाली भारी भीड़ और श्रद्धालुओं के सुगम यात्रा प्रबंधन पर चर्चा की। इस दौरान रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने कहा कि आगामी समय में यात्रियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे को विशेष मेलों के निर्बाध और समयबद्ध परिचालन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने विभिन्न दिशा-निर्देशों को पारित करते हुए कर्मचारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की अड़चन न आए।

ज्यादा यात्रियों की आवाजाही वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती

मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने निर्देश दिया कि प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, वाराणसी जंक्शन और अयोध्या के स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ और वाणिज्य कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जाए। यह कदम स्टेशन पर यात्रियों के सुरक्षा और सुव्यवस्थित आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। वहीं बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक यात्रियों की ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं आ जाती, उन्हें यात्री आश्रयों में ही रखा जाएगा। जैसे ही गाड़ी प्लेटफार्म पर पहुंचेगी, यात्रियों को अनाउंसमेंट के माध्यम से सूचित किया जाएगा और उन्हें सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य पर भेजने के लिए मदद की जाएगी।

आपात स्थिति में फौरन कार्रवाई को लेकर चर्चा

स्टेशनों पर स्थित फुट ओवर ब्रिजों पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए बैठक में विशेष सतर्कता बरतने की बात की गई। वृद्ध और बीमार यात्रियों के लिए विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया गया। वहीं मंडल रेल प्रबंधक ने सभी विभागों से आपसी तालमेल को मजबूत करने और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए प्रभावी उपायों को लागू करने की बात की। साथ ही, आरपीएफ, जीआरपी, रैपिड एक्शन टीम और वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त काउंसलिंग भी की गई, ताकि वे सुगम भीड़ प्रबंधन के संबंध में पूरी तरह से प्रशिक्षित और तैयार रहें।

वाराणसी और अयोध्या के स्टेशनों पर पलट प्रवाह

इस बैठक में विशेष रूप से वाराणसी जंक्शन और अयोध्या के स्टेशनों पर आने वाली भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की आवाजाही पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने इन स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के उपायों को सुदृढ़ बनाने और यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए विस्तृत रणनीतियां बनाई।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story