TRENDING TAGS :
Lucknow News: महाकुंभ को लेकर उत्तर रेलवे सुरक्षा बल 24 घंटे मुश्तैद: यात्रियों की सुरक्षा पर फोकस, 3 डॉग स्क्वायड और 6 हैंडलर तैनात
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारियों के तहत यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow Today News: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारियों के तहत ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। रेलवे लखनऊ मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के 1523 कर्मचारी प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन और प्रयागराज संगम स्टेशनों पर कार्य कर रहे हैं। आपको बता दें कि इन सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी यात्रियों के सामान की सुरक्षा, संदिग्धों की पहचान और भीड़ प्रबंधन की है।
सुरक्षा के अतिरिक्त डॉग स्क्वायड और संदिग्ध सामान की पहचान
मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी, देवांश शुक्ला के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल के कर्मी यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ भीड़ प्रबंधन और सहायता में भी निपुणता से काम कर रहे हैं। इन कर्मियों ने हाल ही में प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ जं. स्टेशनों पर अपने परिवारों से बिछड़े 8 व्यक्तियों को उनके परिवारों से दोबारा मिलवाने का सराहनीय कार्य किया। तो वहीं इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए 03 डॉग स्क्वायड और 06 हैंडलर भी तैनात किए गए हैं, ताकि संदिग्ध व्यक्तियों और सामान की पहचान की जा सके। इन टीमों का उद्देश्य महाकुंभ के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचाव और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
अयोध्या और वाराणसी में भी सुरक्षा बल तैनात
महाकुंभ के दौरान यात्रियों के पलट प्रवाह को देखते हुए मंडल के अयोध्या और वाराणसी स्थित स्टेशनों पर 556 रेलवे सुरक्षा बल के कर्मी तैनात किए गए हैं। ये कर्मचारी यात्री सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और यात्री सहायता जैसे कार्यों को बड़ी कुशलता से संभाल रहे हैं। तो वहीं महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर उत्तर रेलवे का सुरक्षा बल अपनी कार्यशैली और तत्परता से यात्रियों को न सिर्फ सुरक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि हर आवश्यक कदम उठाकर भीड़ प्रबंधन और यात्री सहायता में भी अहम भूमिका निभा रहा है।