×

Aadhaar Card: यूपी में अब पासपोर्ट की तरह सत्यापन के बाद ही बनेगा आधार, 18 साल से अधिक उम्र वाले जान लें प्रोसेस

Aadhaar News: अब 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आधार राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद ही बनेगा। इसके लिये भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने सर्विस प्लस पोर्टल की नई सुविधा विकसित की है।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 Dec 2023 1:23 PM GMT
Aadhaar Latest Updates
X

Aadhaar (Social Media)

Aadhaar Latest Updates: अब सत्यापन के बाद ही 18 साल से अधिक आयु के निवासियों का आधार बनेगा। अब राज्य सरकार की अनुमति के बाद वयस्क लोगों के आधार कार्ड बनाए जा सकेंगे। इसके लिए जिला स्तर और सब-डिवीजन स्तर पर नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है। जिला स्तर पर अपर जिलाधिकारी को और सब-डिवीजन स्तर पर एसडीएम को नामित किया गया है।

अब पासपोर्ट की तरह होगा सत्यापन

इन अधिकारियों के सत्यापन के बाद ही 18 साल से अधिक आयु के लोगों का आधार कार्ड बन सकेगा। इसके लिए अब पासपोर्ट की तरह सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। ऐसे लोगों के लिए आधार नामांकन की सुविधा कुछ चुने हुए आधार केंद्रों पर ही उपलब्ध होगी। जिसमें मुख्य रूप से प्रत्येक जिले का मुख्य डाकघर, उप डाकघर और प्राधिकरण द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र शामिल है जिनकी संख्या 1136 है । इन केंद्रों पर आधार नामांकन के उपरांत सूचना प्राधिकरण को भेज दी जाएगी जहां डेटा क्वालिटी जांच के उपरांत इस आवेदन को सर्विस प्लस पोर्टल पर सत्यापन के लिए भेज दिया जाएगा।

...तो 180 दिनों के भीतर बन जाएगाआधार

सर्विस पोर्टल पर आने वाले आवेदन का सत्यापन एसडीएम अपने स्तर पर करवाएंगे। इसमें लगाए गए सभी दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। अगर, सब सही पाया जाता है तो आधार जारी करने की अनुमति दे देंगे। जिसके बाद 180 दिनों के भीतर आधार बन जाएगा। अगर, सूचना संदिग्ध होगी तो नोडल अधिकारी इसे रिजेक्ट कर देंगे।

अब जल्द होगा आधार में सुधार

उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि, 'ये दिशा निर्देश 18 साल से अधिक वर्ष के उन निवासियों के लिए है जो पहली बार अपना आधार बनवा रहे हैं। एक बार आधार बन जाने के बाद वे भी सामान्य प्रक्रिया के अंतर्गत अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं। किसी प्रकार के सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे सभी निवासी जिनके आधार पहले से बने हैं वे अपने आधार में सुधार/अपडेट आसानी से करवा सकते है। ऐसे लोगों को इस नई व्यवस्था से नहीं गुजरना पड़ेगा।'

यूपी में 14,095 आधार नामांकन-अपडेट मशीनें

वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में 14,095 आधार नामांकन और अपडेट मशीनों के माध्यम से आधार नामांकन और अपडेट का कार्य किया जा रहा है। जिसमें से लगभग 10,408 मशीनों पर आधार नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। प्रदेश में 18 साल से अधिक आयु के 16.55 करोड़ लोगों का आधार नामांकन किया जा चुका है। 18 वर्ष के अधिक आयु वर्ग में प्रत्येक महीने लगभग 13,246 लोगों का आधार नामांकन किया जा रहा है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story