×

Lucknow News: CM योगी की सुरक्षा के लिए NSG की 'हाईटेक मॉकड्रिल', मुख्यमंत्री आवास से सिविल अस्पताल तक परखी गई व्यवस्था

Lucknow News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर ब्लू बुक प्रोटोकॉल के चलते इस मॉकड्रिल में NSG कमांडो और पुलिस बल को तैनात किया गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 March 2025 1:21 PM IST
Lucknow News: CM योगी की सुरक्षा के लिए NSG की हाईटेक मॉकड्रिल, मुख्यमंत्री आवास से सिविल अस्पताल तक परखी गई व्यवस्था
X

Lucknow News

Lucknow News: हाल ही में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए मॉकड्रिल की गई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए बुधवार को NSG की ओर से एक हाईटेक मॉकड्रिल की गई। ये मॉकड्रिल 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास से लेकर सिविल अस्पताल तक हुई। इस दौरान NSG कमांडो के साथ साथ स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग की टीम और मेडिकल टीम की व्यवस्थाओं को परखा गया। आपको बता दें कि किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए इस मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

ब्लू बुक प्रोटोकॉल के तहत NSG कमांडो और पुलिस बल रहा तैनात

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर ब्लू बुक प्रोटोकॉल के चलते इस मॉकड्रिल में NSG कमांडो और पुलिस बल को तैनात किया गया। इस दौरान NSG कमांडो और पुलिस टीम की ओर से सुरक्षा घेरा बनाने के साथ साथ आपातकालीन एक्जिट, हमले की स्थिति में कमांडो की प्रतिक्रिया और मौके पर किसी के घायल होने की स्थिति में तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अभ्यास किया गया। आपको बताते चलें कि मॉकड्रिल में फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मेडिकल की टीमें भी पूरी तरह से एक्टिव रही।

सिविल अस्पताल पहुंचते ही एक्टिव हुआ मेडिकल स्टाफ, 1 मिनट तक रोकी गई एम्बुलेंस

इसी मॉकड्रिल के दौरान सुरक्षा घेरे में एम्बुलेंस को सिविल अस्पताल तक पहुंचाया गया, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम एक्टिव हो गयी। वहां भी टीमों ने इमेरजेंसी की स्थिति से निपटने का अभ्यास किया। सिविल अस्पताल में एंबुलेंस करीब 1 मिनट के लिए रोकी गयी। एम्बुलेंस के पहुंचने के बाद एक स्ट्रेचर पर व्यक्ति को लिटाकर इमरजेंसी मेडिकल प्रोटोकॉल का स्टाफ की ओर से रिहर्सल किया गया। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने आनन फानन में एम्बुलेंस से आये व्यक्ति के प्राथमिक इलाज का अभ्यास किया। इसी मॉकड्रिल में मेडिकल की टीम ने स्थिति को परखा और फिर काफिला वापस लौट गया।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story