×

Lucknow University: छात्रावास के खाने व जर्जर कक्षाओं को लेकर NSUI का प्रदर्शन, प्रॉक्टर को सौंपा ज्ञापन

Lucknow University: एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक प्रिंस प्रकाश ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी छात्रावास में शुद्ध खाने की उचित व्यवस्था नहीं है।

Abhishek Mishra
Published on: 30 Sept 2024 2:00 PM IST
Lucknow University: छात्रावास के खाने व जर्जर कक्षाओं को लेकर NSUI का प्रदर्शन, प्रॉक्टर को सौंपा ज्ञापन
X

Lucknow University: कैंटीन में वाटर कूलर, छात्रावास में शुद्ध खाने की व्यवस्था जैसी कई मांगों को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इकाई ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के कई संकायों में कक्षाएं जर्जर हालत में हैं। हॉस्टल में शुद्ध खाने का प्रबंध नहीं है।

एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

एलयू के मुख्य परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में सोमवार को एनएसयूआई इकाई के छात्र एकत्रित हुए। अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शकारी भवन के सामने बैठकर नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों से बातचीत की। जिसके बाद छात्रों ने कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी को पांच सूत्री ज्ञापन पत्र सौंपा।


छात्रावास में उचित खाने की व्यवस्था नहीं

एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक प्रिंस प्रकाश ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी छात्रावास में शुद्ध खाने की उचित व्यवस्था नहीं है। टैगोर लाइब्रेरी के रीडिंग हॉल को छात्रों के लिए नहीं खोला जा रहा है। इन मांगों को लेकर छात्रों ने ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि एलयू में तमाम जर्जर अवस्था में पड़े डिपार्टमेंट की मरम्मत तत्काल प्रभाव से कराई जानी चाहिए। इस मौके पर एनएसयूआई पूर्व इकाई अध्यक्ष शुभम खरवार समेत अंकुश ,अर्सलान ,गोपी अमित यादव, हर्षित, प्रीतम एवं दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।।

इन मांगों को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

1. विश्वविद्यालय की तमाम कैंटीन में वाटर कूलर अथवा एक्वागार्ड की व्यवस्था कराई जाए

2. टैगोर लाइब्रेरी के रीडिंग हॉल को जल्द से जल्द खोला जाए।

3. विश्वविद्यालय के सभी छात्रावास में शुद्ध खाने की व्यवस्था कराई जाए।

4. एक बार पुन:पीजी छात्रों के लिए ऑनलाइन हॉस्टल एप्लीकेशन पोर्टल खोला जाए।

5. विश्वविद्यालय के तमाम जर्जर अवस्था में पड़े डिपार्टमेंट की तत्काल प्रभाव से मरम्मत कराई जाए।




Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story