×

Lucknow Crime: मंत्री ओपी राजभर के घर चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

Lucknow Crime: आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में कैश और गहने भी बरामद हुए हैं। बुधवार को पुलिस उसे लेकर लखनऊ पहुंची। यहां से मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Santosh Tiwari
Published on: 6 Nov 2024 8:34 PM IST (Updated on: 6 Nov 2024 8:41 PM IST)
Lucknow Crime
X

Lucknow Crime 

Lucknow Crime: दो महीने पहले उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित डायमंड अपार्टमेंट में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने अंबेडकर नगर जनपद से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में कैश और गहने भी बरामद हुए हैं। बुधवार को पुलिस उसे लेकर लखनऊ पहुंची। यहां से मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। वहीं, मामले में दूसरा अभियुक्त गौरख साहनी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

दो महीने बाद हुई थी FIR

मंत्री ओपी राजभर के घर से 2 सितम्बर को 5.75 लाख रुपए की चोरी हुई थी। इसकी FIR 5 नवंबर को राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाने में दर्ज की गई। FIR में मंत्री ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर के पूर्व ड्राइवर रामजीत और उसके साथी गौरख साहनी को आरोपी बनाया गया था। हालांकि दो महीने बाद केस क्यों दर्ज कराया गया अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं, FIR के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। इस बीच हुसैनगंज पुलिस को सूचना मिली की आरोपी रामजीत राजभर पुत्र संतराम राजभर अंबेडकर जनपद के टांडा कोतवाली अंतर्गत मोहिउद्दीनपुर जगदीशपुर स्थित अपने आवास पर है। सूचना पर हुसैनगंज पुलिस की एक टीम सब इंस्पेक्टर अवधेश यादव के नेतृत्व में रवाना हुई।

घर से गिरफ्तार हुआ आरोपी, लाखों का कैश बरामद

हुसैनगंज थाने के सब इंस्पेक्टर अवधेश यादव के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से 4,46,500 रुपए भी बरामद हुए हैं। बाकी की रकम कहां गई आरोपी अभी तक इसका जवाब नहीं दे सका है। वहीं, मामले का दूसरा आरोपी गौरख साहनी अब भी फरार है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

बेटे की गाड़ी से कैश चोरी होने की खबर हुई थी वायरल

बताते चलें कि मंगलवार की सुबह अंबेडकर नगर से एक खबर वायरल हुई। जिसमें बताया गया कि अंबेडकर जनपद में उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे मंत्री के बेटे की गाड़ी से एक करोड़ का कैश चोरी हो गया है। यह खबर जब लखनऊ पहुंची तो इससे हड़कंप मच गया। लोगों ने कई तरह की अटकलें लगानी शुरू कर दी। इसके बाद ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने बयान जारी कर इस खबर का खण्डन किया। साथ ही लखनऊ स्थित अपने फ्लैट से चोरी की बात कही।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story