×

Lucknow News: बेसमेंट की खुदाई के दौरान धंसी मट्टी, एक मज़दूर की मौत, 3 फंसे

Lucknow News: सूचना पर अग्निशमन अधिकारी अपनी दो यूनिटों के साथ मौके पर पहंचे। उन्होने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर चारों मजूदरों को बाहर निकाला। मजूदरों को जब तक बाहर निकाला गया, तब तक 50 वर्षीय सूर्यालाल मौत हो चुकी थी।

Jugul Kishor
Published on: 20 Jun 2024 7:16 AM GMT (Updated on: 20 Jun 2024 7:31 AM GMT)
Lucknow News
X

घायल मजदूरों से एंबूलेंस से अस्पताल ले जाया गया (Pic: Ashutosh Tripathi)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानि गुरुवार को बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंस गई, इसमें चार मजदूर फंस गये। मिट्टी धंसने से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर चारों मजदूरों को बाहर निकाला, जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि अन्य तीन घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के आईआईएम रोड से एक युवक ने थाना बक्शी का तालाब पुलिस को सूचना दी कि सेरपुर इलाके में सहाय इंक्लेव टाउनशिप के अंदर निर्माधीन इंडर ग्राउंड टैंक का काम चल रहा था। इसी दौरान वहां जमीन धंस गई, जिसमें चार मजदूर फंस गये हैं। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी अपनी दो यूनिटों के साथ मौके पर पहंचे। उन्होने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर चारों मजूदरों को बाहर निकाला। मजूदरों को जब तक बाहर निकाला गया, तब तक 50 वर्षीय सूर्यालाल मौत हो चुकी थी।

पुलिस के मुताबिक इतवारी लाल, जगमोहन, वचनेश कुमार पांडेय जख़्मी हालत में अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। बेसमेंट की खुदाई का काम अलीगंज निवासी मयूर जयसवाल द्वारा कराया जा रहा था

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story