×

Lucknow News: पुलिस से परेशान अधिवक्ता ने दी आत्महत्या करने की धमकी, वीडियो जारी कर कहा- 'पुलिस सुलह का दबाव बना रही'

Lucknow News: अवध बार एसोसिएशन हाई कोर्ट लखनऊ के जॉइंट सेक्रेटरी व अधिवक्ता देवकीनंदन पांडे ने लखनऊ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या की चेतावनी दी है। पीड़ित देवकीनंदन ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 4 Feb 2025 6:04 PM IST
Lucknow News (Photo Social Media)
X

Lucknow News (Photo Social Media)

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश की पुलिस को आम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने व उन्हें न्याय दिलाने के लिए लगातार कड़े निर्देश जारी होते हैं। बावजूद इसके राजधानी लखनऊ की पुलिस की ओर से उनकी लापरवाही से जुड़े मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर लखनऊ से सामने आया। जहां अवध बार एसोसिएशन हाई कोर्ट लखनऊ के जॉइंट सेक्रेटरी व अधिवक्ता देवकीनंदन पांडे ने लखनऊ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या की चेतावनी दी है। पीड़ित देवकीनंदन ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है।

पुलिस पर लगाया मामले में सुलह करने का आरोप

पीड़ित अधिवक्ता देवकीनंदन पांडे ने वीडियो जारी करते हुए लखनऊ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीते 29 जनवरी को उनके ऊपर हमला हुआ था, जिसे लेकर लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में अब पुलिस व अन्य लोगों के माध्यम से पैसे का लालच देकर सुलह करने व मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।

'पुलिस झूठ बोलकर गुमराह करने का कर रही प्रयास': पीड़ित वकील

पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि लगातार थाना क्षेत्र स्थित चौकी के चौकी इंचार्ज सेंगर की ओर से व अन्य पुलिसकर्मियों की ओर से इस मामले में आरोपियों की गाड़ी दाखिल करने की बात कहकर झूठ बोलते हुए गुमराह किया जा रहा है, जबकि जानकारी करने पर पता चला कि मंगलवार तक आरोपियों की गाड़ी दाखिल नहीं हुई। उन्होंने कहा घटना के दिन से उन्हें कुछ लोगों की ओर से लगातार टॉर्चर करते हुए सुलह करने का दबाव बनाते हुए धमकाया जा रहा है और साथ ही हत्या करने की धमकी दी जा रही है।

न्याय न मिलने पर अधिवक्ता ने दी आत्महत्या करने की धमकी

पीड़ित अधिवक्ता ने कहा कि वे मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। इन सबके बावजूद अब यदि उन्हें उचित न्याय नहीं मिला तो वे आत्महत्या करने के लिए विवश होंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस बीच यदि उनके या उनके परिवार के साथ कोई घटना घटित हुई तो उसके जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी। आपको बताते चलें कि अधिवक्ता की ओर से बताया गया कि बीते 29 जनवरी को हाईकोर्ट गेट नंबर 7 पर पीड़ित के ऊपर इनोवा क्रिस्टा कार सवार युवकों ने हमला किया था।





Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story