×

Parliament Security Breach: सागर शर्मा ने लखनऊ के इस शोरूम से खरीदे थे 1200 के दो जोड़ी जूते, माता-पिता और बहन से हुई पूछताछ

Parliament Security Breach: आरोपी सागर शर्मा ने आलमबाग स्थित सडाना शोरूम से 1200 रुपये में दो जोड़ी जूते खरीदे थे। इन्हीं जूतों को भीतर से काटकर उसमें कलर स्प्रे रखकर वह संसद भवन के भीतर गया था।

Jugul Kishor
Published on: 18 Dec 2023 3:59 AM GMT (Updated on: 18 Dec 2023 5:13 AM GMT)
Parliament Security Breach
X

Parliament Security Breach (Social Media)

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा सेंधमारी मामले की जांच दिल्ली पुलिस स्पेशल टीम कर रही है। जांच को लेकर टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। इसी क्रम में रविवार शाम दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच करने लखनऊ पहुंची तो आलमबाग स्थित जूते के सडाना शोरूम में भी गई। शोरूम मालिक से पूछताछ के साथ ही वहां का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) कब्जे में लिया गया है। आरोपी सागर शर्मा ने आलमबाग स्थित सडाना शोरूम से 1200 रुपये में दो जोड़ी जूते खरीदे थे। इन्हीं जूतों को भीतर से काटकर उसमें कलर स्प्रे रखकर वह संसद भवन के भीतर गया था।

बता दें कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी कर वहां कलर स्प्रे छोड़ने वालों में आलमबाग के रामनगर का रहने वाला सागर शर्मा भी शामिल था। वह मौके से ही पकड़ा गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम मामले की जांच के लिए रविवार शाम आलमबाग के सडाना शोरूम पर पहुंची। शोरूम मालिक दीपक उर्फ दीपू सडाना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सागर से बात कराई। दीपक ने सागर को पहचानने से इन्कार कर दिया। लेकिन सागर ने बताया कि उसने लांसर कंपनी के आठ नंबर के दो जोड़ी जूते वहां से खरीदे थे। जिनकी एमआरपी 699 प्रति जोड़ी थी। छूट के बाद 600-600 रुपये में दोनों जोड़ी जूते लिए थे। वारदात के दौरान जब सागर पकड़ा गया, तो यही जूते पहने था।

फुटेज जुटाने की कोशिश

सडाना शोरूम मालिक दीपक ने कहा कि रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं। ऐसे में किसी एक की पहचान करना मुश्लिकल है। शायद उसने बिल नहीं लिया हो। अगर बिल होता तो काफी चीजें साफ हो जातीं। शोरूम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। दिल्ली पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ले लिया है। इससे सागर के जूते खरीदने की फुटेज जुटाई जाएगी। अगर फुटेज मिली तो दिल्ली पुलिस उसे साक्ष्य के तौर पर विवेचना में शामिल करेगी।

सागर के माता-पिता और बहन से हुई लंबी पूछताछ

स्पेशल टीम शोरूम में छानबीन करने के बाद आरोपी सागर शर्मा के घर पहुंची। टीम ने सागर की मां रानी, पिता रोशनलाल व बहन से लंबी पूछताछ की। सागर के कमरे को खंगाला। इस दौरान पुलिस अफसरों ने सागर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर लिया। परिजनों से उसकी बात भी कराई। कई किताबों व दस्तावेज के बारे में पूछा।सागर के घर में तकरीबन 40 मिनट तक पुलिस टीम रही।

सागर शर्मा के चार बैंक खाते

दरअसल, जांच एजेंसियां सागर शर्मा की पूरी कुंडली खंगाल रही हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी सागर शर्मा के चार बैंक खाते हैं। टीम ने सभी बैंक खातों की पासबुक अपने खाते में ले ली है। फिलहाल दिल्ली पुलिस सागर शर्मा को जेल भेज चुकी है। इधर घटना के बाद से ही उसके घर पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

लखनऊ में किराए के घर में रहता है सागर शर्मा का परिवार

आरोपी सागर शर्मा का परिवार लखनऊ के आलमबाग में किराए के घर में रहता है। गिरफ्तारी से पहले वो बैटरी रिक्शा चलाता था। उसके पिता कारपेंटर का काम करते हैंय़ उनका परिवार पिछले 15 वर्षों से लखनऊ में रह रहा है। उसकी मां का कहना है कि उनका बेटा धरना प्रदर्शन करने की बात कहकर दिल्ली गया था।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story