TRENDING TAGS :
Lucknow News: गलत इलाज से हुई थी मरीज की मौत, अब डिग्री दिखाने से बच रहे डॉक्टर, लखनऊ के MJ अस्पताल को भेजा गया नोटिस
Lucknow News: अस्पताल को एक बार फिर लखनऊ CMO की ओर से जानकारी देने के लिए नोटिस भेजा गया है। CMO का कहना है कि अगर इस बार नोटिस का जवाब नहीं आता है कि अस्पताल का संचालन रोक दिया जाएगा।
Lucknow News (Photo Social Media)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के खदरा स्थित MJ अस्पताल में बीते साल नवंबर महीने में गलत इलाज के चलते एक मरीज की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल पर सख्ती शुरू करते हुए कुछ जानकारियां मांगी गई थी। लंबे समय से जानकारी देने से कतरा रहे अस्पताल संचालक पर अब लखनऊ का स्वास्थ्य विभाग नकेल कसने की तैयारी तेज कर रहा है, जिसके तहत अस्पताल को एक बार फिर लखनऊ CMO की ओर से जानकारी देने के लिए नोटिस भेजा गया है। CMO का कहना है कि अगर इस बार नोटिस का जवाब नहीं आता है कि अस्पताल का संचालन रोक दिया जाएगा।
CCTV फुटेज के साथ मांगी जा रही इलाज करने वाले डॉक्टर की डिग्री
आपको बता दें कि बीते साल 15 नवंबर को MJ अस्पताल में आलम नाम के मरीज की गलत इलाज के चलते मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक आलम की पत्नी ने स्वास्थ्य विभाग व पुलिस से गलत इलाज का आरोप लगाते हुए इलाज के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने का आरोप लगाया था। इस मामले में CMO की ओर से अस्पताल संचालक से मरीज की मौत के मामले से जुड़े सभी CCTV फुटेज, इलाजे करने वाले डॉक्टर की डिग्री आदि की जानकारी नोटिस भेजते हुए मांगी गई थी। नोटिस भेजने के बावजूद अभी तक इससे जुड़ी कोई जानकारी अस्पताल संचालक की ओर से स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध नहीं कराई गई।
दूसरे नोटिस का नहीं आया जवाब तो होगा एक्शन: CMO लखनऊ
लखनऊ सीएमओ डॉ.एनबी सिंह ने इस मामले पर बताया कि मृतक की पत्नी की ओर से दी गई शिकायत के मामले में दूसरी बार भी अस्पताल को जानकारी साझा करने के लिए नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस में भी इलाज से जुड़ी CCTV फुटेज और इलाज करने वाले डॉक्टर की डिग्री मांगी जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि इस बार भी भेजी गई नोटिस का अस्पताल संचालक की ओर से सही जवाब और साक्ष्य नहीं आते हैं तो जब तक इस मामले की जांच चलेगी, तब तक अस्पताल के संचालन पर रोक लगा दी जाएगी। आपको बताते चलें कि CMO कार्यालय से इस अस्पताल में पिछले साल भी 50 हजार रुपए तक का जुर्माना लग चुका है।