TRENDING TAGS :
Lucknow News: KGMU में जल्द शुरू होगी 'रोबोटिक सर्जरी', कैम्पस में पहुंची 12 करोड़ की खास मशीन, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज
Lucknow News: KGMU में जल्द ही रोबोटिक सर्जरी के जरिये मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके तहत अलग अलग तरह के कैंसर के साथ साथ शरीर के भिन्न भिन्न ऑर्गन्स की सर्जरी आसान हो जाएगी।
patients get better treatment in KGMU lucknow with Robotic surgery machine reached campus
Lucknow News: लखनऊ के KGMU यानी मेडिकल कॉलेज में मरीजों के बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इन्हीं सबके बीच अब KGMU में जल्द ही रोबोटिक सर्जरी के जरिये मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके तहत अलग अलग तरह के कैंसर के साथ साथ शरीर के भिन्न भिन्न ऑर्गन्स की सर्जरी आसान हो जाएगी।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से KGMU को सौंपी गई रोबोटिक मशीन
KGMU के जनरल सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. अभिनव अरुण सोनकर ने इसपर जानकारी देते हुए बताया कि ये रोबोटिक सर्जरी मशीन पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के उत्तरी क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक योगेश कुमार दीक्षित की ओर से सर्जरी विभाग को सौंपी गई है। इस मशीन की अनुमानित कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि कमिशनिंग का कार्य पूरा होने के बाद जल्द से जल्द मरीजों की सर्जरी भी इस रोबोटिक मशीन के जरिये शुरू कर दी जाएगी।
आधुनीक तकनीक के रूप में नए युग की शुरुआत करेगी रोबोटिक मशीन
KGMU की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानन्द ने मंगलवार को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के लोगों को सम्मानित करते हुए कहा कि रोबोटिक सर्जरी केजीएमयू में परिशुद्धता के साथ अत्याधुनिक तकनीक के रूप में सर्जरी के एक नए युग की शुरुआत करेगी। बताया जाता है कि रोबोटिक मशीन के जरिए ओरल कैंसर के साथ साथ पेट, लिवर जैसे शरीर के कई जरूरी बॉडी ऑर्गन से जुड़ी सर्जरी इस मशीन से बेहद आसानी से की जा सकेंगी।