TRENDING TAGS :
Lucknow News: ऐशबाग में गाय को गोकशी के लिए ले जा रहा था 'शमीम', हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों के दबोचा, लखनऊ पुलिस के किया हवाले
Lucknow News: मंगलवार शाम लखनऊ के ऐशबाग इलाके में हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने गोकशी के लिए गाय को ले जा रहे गो-तस्कर को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौके पर पुलिस को बुलाकर तस्कर को उनके हवाले कर दिया गया।
People from Hindu organisations caught a young man taking cow for slaughter Aishbagh and handed him over Lucknow police
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे गोकशी के मामलों पर प्रदेश सरकार पूरी तरह से सख्ती के मोड पर काम कर रही है। अलग-अलग जिलों स्थानीय पुलिस की ओर से आए दिन गो तस्करों को गिरफ्तार कर गोकशी की घटनाओं पर लगाम लगाने का प्रयास किया जाता है। लगातार ऐसे मामलों पर हो रही कार्रवाई के बीच मंगलवार शाम लखनऊ के ऐशबाग इलाके में हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने गोकशी के लिए गाय को ले जा रहे गो-तस्कर को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौके पर पुलिस को बुलाकर तस्कर को उनके हवाले कर दिया गया। इसके साथ ही गाय के मालिक को भी बुलाया गया है।
बिरहाना इलाके से गाय चोरी करके लाया था शमीम
इस मामले को लेकर हिन्दू संगठन से जुड़े अभय गौरव बाजपेई ने बताया कि ऐशबाग भारत धर्मकांटे के पास कुछ लोग ई रिक्शा से गाय को ले जाते हुए दिखाई दिए। मौके पर संदेह होने पर उनसे पूछताछ की गई। शुरू में तो उन्होंने बताया कि दूध का व्यापार करने के लिए वो गाय को लेकर जा रहे हैं। उनकी बात पर भरोसा न हुआ तो अन्य स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि वह इस गाय को बिरहाना इलाके से चोरी करके लाए हैं।
अन्य साथी हुए फरार, शमीम को किया गया पुलिस के हवाले
अभय गौरव बाजपेई ने बताया कि मौके पर भीड़ जमा होते देखा गाय को लेकर आ रहे लोगों में से कुछ लोग मौके से भाग गए। वहीं, शमीम नाम के युवक को सभी ने दबोच लिया। आनन फानन में इसकी सूचना कोतवाली बाजार खाला इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्या को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शमीम नाम के युवक को हिरासत में लेकर गाय और ई रिक्शा को भी कब्जे में ले लिया गया। हिन्दू संगठन से जुड़े अभय गौरव बाजपेई ने बताया कि राह चलते ऐसे संदिग्ध लोगों पर नजर ना रखना व पूछताछ न करने की वजह से इलाके में गोकशी की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ रही हैं।