×

International Men's Day: अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर 'गोल्डन एज युग पुरुष सम्मान 2024' से सम्मानित हुईं शहर की खास हस्तियां, देखें लिस्ट

International Men's Day: राजधानी लखनऊ में श्री राकेश मित्तल सभागार में समाज के पुननिर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले कर्मठ पुरुषों को सम्मानित करने के लिए 'गोल्डन एज युगपुरुष सम्मान 2024' समारोह का आयोजन किया गया ।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Nov 2024 10:52 PM IST
Lucknow city honored with Golden Age Yug Purush Samman 2024 on International Mens Day Highlights
X

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर 'गोल्डन एज युग पुरुष सम्मान 2024' से सम्मानित हुईं लखनऊ शहर की खास हस्तियां: Photo- Social Media

International Men's Day: राजधानी लखनऊ में मैनेजमेंट एसोसिएशन एवं गाइड समाज कल्याण संस्थान के सह तत्वावधान में स्मृति भवन के श्री राकेश मित्तल सभागार में समाज के पुननिर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले कर्मठ पुरुषों को सम्मानित करने के लिए 'गोल्डन एज युगपुरुष सम्मान 2024' समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि राज्य फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय के संस्थापक निदेशक एवं अपर पुलिस महानिदेशक डॉ जी के गोस्वामी जी रहे। अलंकरण कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष इंजीनियर एके माथुर ने की। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान आयकर आयुक्त(से नि) पी के बजाज जी रहे।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एवं सदस्य राज्य वरिष्ठ नागरिक परिषद तथा संस्था की संस्थापक डॉ इन्दु सुभाष ने बताया कि उनकी संस्था समाज में लैंगिक समानता पर कई वर्षों से कार्य कर रही है । अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पूरे विश्व मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित होने वाले गणमान्य पुरुषों की सूची निम्न प्रकार है-

गोल्डन एज युग पुरुष सम्मान 2024

1- निर्मल कुमार जी उम्र 95 संस्थापक ज्ञान गंगा वरिष्ठ नागरिक समिति

श्रेणी चरैवेति चरैवेति

2- श्री टी एन मिश्रा जी उम्र 93 प्रेसिडेंट बीएसएनवी डिग्री कॉलेज

श्रेणी शिक्षा रत्न

3- श्री वरुण विद्यार्थी जी संस्थापक मानवोदय आई आई टी दिल्ली प्रोफेसर उम्र 75

श्रेणी समाज प्रवर्तक

4- मेजर जनरल श्री वी एम कालिया उम्र 76 प्रबंधक चेशायर होम्स

श्रेणी सेवा रत्न

5- डॉ. गौतम पालित वैज्ञानिक उम्र 75

श्रेणी चिकित्सा सेवा सम्मान

6- श्री सुनील लाल उम्र 70 अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार

श्रेणी कला रत्न

युग पुरुष सम्मान 2024 मैन ऑफ एक्सीलेंस

1-इं राजेश अग्रवाल प्रबंधक सेंट जोज़फ स्कूल ठाकुर गंज एवं मुख्य संयोजक कबीर पीस मिशन

श्रेणी समाज गौरव

2-डॉ कीर्ति विक्रम सिंह क्षेत्रीय अपर निदेशक इग्नू

श्रेणी ज्ञानदा गौरव सम्मान



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story