TRENDING TAGS :
Lucknow News: बेवफा मां की हत्या के लिए दोस्तों को दी सुपारी, एडवांस देने से किया मना तो चाकू से बेटे की ही कर दी हत्या, 4 अभियुक्त गिरफ्तार
Lucknow News: मां की हत्या की प्लानिंग कर रहा था कि एडवांस की मांग पर विनायक साहू व उसके साथियों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद विनायक के दोस्तों ने मिलकर चाकू से गोदकर उसी की हत्या कर दी।
Lucknow News (Image From Social Media)
Lucknow News: लखनऊ में बीते 5 मार्च को PGI थाना क्षेत्र में किसान पथ के पास विनायक साहू नाम के युवक का खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ था। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की। जांच के बाद शुक्रवार को DCP पूर्वी ने खुलासा करते हुए एक घटना के पीछे की असल वजह बताई। पुलिस का कहना है कि मृतक विनायक साहू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही मां शान्ति साहू की हत्या का प्लान बनाया था। घटना के दौरान हत्या को लेकर विनायक व उसके साथी प्लानिंग कर रहे थे कि एडवांस की मांग पर विनायक साहू व उसके साथियों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद विनायक के दोस्तों ने मिलकर चाकू से गोदकर विनायक की ही हत्या कर दी। इस मामले में घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पिता को छोड़कर दूसरे व्यक्ति के साथ भाग गई थी मां
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में बताया कि मृतक विनायक की मां शांति साहू अपने पति अंजनी साहू को छोड़कर इमरान के साथ भाग गयी थी। जिससे लगातार पिता पुत्र नाराज चल रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मृतक विनायक व उसके पिता अंजनी कुमार की ओर से बीते 8 से 10 दिन पहले ही अपनी पत्नी शान्ति साहू व उसके दूसरे पति इमरान को मारने के लिए गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को सुपारी दी गयी थी। इस सुपारी में अभियुक्त आमिर व आशीष को अपनी ऑटो देने का वादा किया था तथा शिवम व शिवा को 2.5 लाख रुपये देने की बात कही थी।
दोस्तों ने सुपारी देने वाले बेटे का ही कर दिया कत्ल
पूछताछ में पता चला कि बीते 5 मार्च को तय हुए पैसों के लिए सभी अभियुक्तों द्वारा शराब पीते हुए 1.50 लाख रुपये एडवांस की मांग की गई। रूपये की एडवान्स में देने की बात को विनायक के द्वारा मना करने पर सभी के बीच गाली गलौज व मारपीट होने लगी। इसी बीच अभियुक्त शिवा के इस पूरी प्लानिंग की जानकारी विनायक की मां दो देने की बात कही गई, जिससे नाराज विनायक ने सभी को जान से मारने की धमकी दी। इसी बात को लेकर व शराब के नशे में चारों अभियुक्तों के द्वारा विनायक साहू को पूर्व पूरी प्लानिंग के साथ पकड़कर चाकू से गर्दन पर वार करते हुए उसकी हत्या कर दी गयी।
चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चाकू किया बरामद
पुलिस टीम ने बताया कि सर्विलांस टीम, क्राइम टीम व थाना PGI पुलिस टीम ने लोकल व मैनुअल इनपुट के साथ साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर शुक्रवार को इस मामले से जुड़े शिवम रावत, आशीष, आमिर और शिवा नाम के 4 शातिर अभियुक्तों को ओमेक्स मेट्रो सिटी अन्डर पास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से रक्तरंजित चाकू बरामद किया गया है।