TRENDING TAGS :
Lucknow News: पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेन्टर के चिकित्सकों ने पांच साल के मासूम को दिया जीवनदान
Lucknow News: पीजीआई के डाक्टरों ने एक मासूम को नया जीवन दिया है। बच्चे की जीभ हड्डी से अलग होकर साँस की नली में फंस गई थी व निचले जबड़े की हड्डी टूट गई थी। साथ ही बहुत अधिक मात्रा में रक्तस्त्राव हो रहा था।
Lucknow News: पीजीआई के डाक्टरों ने एक मासूम को नया जीवन दिया है। 22 जून 2023 को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बछरांवा निवासी 5 वर्षीय रूद्र सोनी को प्रातः 10ः00 बजे उनके पिता द्वारा संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान एसजीपीजीआई के ट्रामा सेन्टर लाया गया। ओरल व मैक्सिलो फेशियल सर्जन डॉ. कुलदीप विश्वकर्मा ने बच्चे का निरीक्षण किया तो पाया कि बच्चे की जीभ हड्डी से अलग होकर साँस की नली में फंस गई थी व निचले जबड़े की हड्डी टूट गई थी। साथ ही बहुत अधिक मात्रा में रक्तस्त्राव हो रहा था। डाक्टर कुलदीप व उनकी टीम ने रक्तस्राव की रोकथाम कर सभी जरूरी जांचांे के बाद तुरंत बच्चे को इमरजेन्सी आपरेशन थियेटर में लिया। ओरल व मैक्सिलो फेशियल सर्जरी विभाग से डा0 अंजली चैधरी, डा0 सुरेन्द्र जामवाल व डा0 अनूप दीक्षित द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
चार घंटे तक चली जटिल सर्जरी-
ऐसीे गंभीर चोटों में निश्चेतना व सर्जरी दोनों ही जटिल होती है। चार घंटे की जटिल सर्जरी के बाद बालक की जीभ व जबड़े की हड्डी को जोड़ा गया। अपर ऐयर वे की चोट की वजह से ऐसे मरीजों को आपरेशन के बाद वेंटीलेटर पर रखा जाता है। उन्हें गहन चिकित्सा की जरूरत होती है, जो एनेस्थीसिया टीम द्वारा प्रदान की जाती है। एनेस्थीसिया की टीम मे डा. वंश, डा० सुरुचि, डा० गनपत, डा० अर्चना, डॉ० मेघना, डा० अर्पिता, डा० अजीत शामिल रहे।
रोगी बालक दो दिन बाद वेंटिलेटर से बाहर आया और उसके तीन दिन बाद वार्ड में शिफ्ट किया गया। बालक स्वस्थ व सकुशल है। संपूर्ण उपचार 24 घंटे मुफ्त इलाज की सेवा के अन्तर्गत किया गया है।