TRENDING TAGS :
Lucknow News: रुपयों के लेनदेन में व्यापारी के अपहरण का बनाया प्लान, कार से असलहा लेकर पहुंचे लखनऊ, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस व सर्विलांस टीम ने शनिवार को व्यापारी का अपहरण करने की फिराक में लखनऊ पहुंचे 3 शातिर अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान दबोच लिया।
Lucknow News (Image From Social Media)
Lucknow News: शहर में बढ़ रहे अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सक्रियता के साथ लखनऊ पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड पर दिखाई दे रही है। इसी सक्रियता के चलते लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस व सर्विलांस टीम ने शनिवार को व्यापारी का अपहरण करने की फिराक में लखनऊ पहुंचे 3 शातिर अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान दबोच लिया। बताया जाता है कि गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्त रुपयों के लेनदेन के चलते व्यापारी का अपहरण करने पहुंचे थे। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
42 लाख के लेनदेन का विवाद, एडवांस लेकर वसूली को पहुंचे लखनऊ
पुलिस टीम ने बताया कि चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रोकने पर जब उसके कागज मांगे गए तो वे जानकारी नहीं दे सके। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम इमरान अहमद, नियाज और राजू बताया। कड़ाई से हुई पूछताछ में पता चला कि बहराइच के रहने वाले व्यापारी मनीष अग्रवाल व लखनऊ निवासित मनीष अग्रवाल के मध्य 42 लाख रुपये के लेन देने को लेकर विवाद चल रहा है। बहराइच के रहने वाले व्यापारी मनीष अग्रवाल के कहने पर गिरफ्त में आए सभी आरोपी रूपया वसूली करने लखनऊ आये थे, जिसके एवज में उन्हें बहराइच के व्यापारी की ओर से 10 हजार रूपये अभियुक्त इमरान के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में बतौर एडवांस प्राप्त हुए थे।
कई बार लखनऊ आए नहीं मिला मौका, आज अपहरण का था प्लान
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि रुपयों की वसूली के काम के लिए उन्होंने असलहा व कारतूस अपने जुगाड़ से लिया और वसूली के काम की पूर्ति के लिए सभी लोग पहले भी कई बार लखनऊ आए लेकिन सही समय व मौका नहीं मिला। उन्होंने बताया कि आज लखनऊ के व्यापारी मनीष अग्रवाल का अपहरण करने के लिए वे एक बार फिर लखनऊ आये थे लेकिन चेकिंग के दौरान पकड़े गए। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से धारा 111(2) (ख), 55, 336(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 4 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 4 जिन्दा कारतूस 12 बोर व घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन बरामद हुआ है।