×

Lucknow News: मलिहाबाद के 'ऑटो कांड' के बाद जागा लखनऊ पुलिस प्रशासन, CM योगी ने कमिश्नर को लगाई फटकार, तेजी से शुरू हुआ ऑटो चालकों के वेरिफिकेशन

Lucknow News: मलिहाबाद में बीते सप्ताह अयोध्या की रहने वाली एक महिला के साथ ऑटो चालक की ओर से आलमबाग बस अड्डे से ले जाकर मलिहाबाद में दुष्कर्म के बाद लूट और हत्या का मामला सामने आया था।

Hemendra Tripathi
Published on: 24 March 2025 12:52 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद में बीते सप्ताह अयोध्या की रहने वाली एक महिला के साथ ऑटो चालक की ओर से आलमबाग बस अड्डे से ले जाकर मलिहाबाद में दुष्कर्म के बाद लूट और हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने आलमबाग थाने के SO समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। मामले के खुलासे और आरोपी के एनकाउंटर के बाद अब मुख्यमंत्री योगी ऐसे मामलों पर सख्त होते हुए नजर आ रहे हैं। CM योगी ने इस मामले को भी गंभीरता से लेते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर को मीटिंग के दौरान कड़ी फटकार लगाई। मुख्यमंत्री ने रविवार शाम लॉ एंड ऑर्डर की मीटिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ जैसी घटना दोबारा किसी भी सूरत में किसी भी जिले में नहीं होनी चाहिए।

हर जिले में हो ऑटो और ई रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग में जुड़े सभी जिलों के DM और SP को चेतावनी देते हुए कहा कि लखनऊ में आलमबाग में बस स्टैंड से महिला को अगवा कर हत्या किए जाने की घटना रोकी जा सकती थी लेकिन पुलिस अलर्ट नहीं थी। न ही पहले की तरह ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवरों पर नजर रखी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवरों का वेरिफिकेशन कराया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जिन ड्राइवर पर मुकदमे दर्ज हैं या अपराधी प्रवृत्ति के हैं, उन पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

घटना के बाद शुरू हुआ वेरिफिकेशन, धलल्ले से ऑटो चालकों पर हो रही कार्रवाई

मलिहाबाद की घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मुख्य आरोपी का एनकाउंटर तो कर दिया लेकिन अब इस घटना से सबक लेते हुए लखनऊ पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गयी है। शहर के अलग अलग चौराहों पर पुलिस टीमें तैनात होकर ऑटो चालकों और ई रिक्शा चालकों के जरूरी दस्तावेजों की जांच करते हुए उनका सत्यापन कर रही है। तेजी से हो रहे वाहनों के सत्यापन की कार्रवाई के बीच लखनऊ के अकेले मलिहाबाद क्षेत्र में ही बिना जरुरी डॉक्यूमेंट के ई रिक्शा ऑटो चलाने वाले 22 वाहनों को सीज किया गया है। इसके साथ ही दूसरे जिलों से आकर लखनऊ में ऑटो का संचालन करने वाले 40 से अधिक गैर जिलों के ऑटो को वापस भेज दिया गया है। बताया जाता है कि बीते रविवार को 70 से अधिक टैम्पो/आटो चालकों का सत्यापन यानी वेरिफिकेशन कराया गया।

अभियान चलाकर ऑटो पर लिखे जा रहे नंबर, अपराध रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम

ऑटो चालकों की ओर से किये जा रहे अपराध के मामले सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस ने सुरक्षित सफर अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत पुलिस टीमों के द्वारा ऑटो पर बड़े आकार में एक विशेष नंबर दर्ज किया जा रहा है। इस नम्बर के साथ ही थाने पर उक्त ऑटो और उसके चालक के पूरे ब्यौरे के साथ ही तस्वीर अंकित की जा रही है। बताया जाता है कि इसकी मदद से ऑटो चालक का जरूरत पड़ने पर सारा ब्यौरा निकालने में आसानी होगी और साथ ही ऑटो चालकों की ओर से हो रहे अपराधों में भी कमी आएगी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story