×

Lucknow Crime: रेकी कर दुकानों में करते थे चोरी, एक दर्जन मुकदमों में आरोपी युवती चलाती थी गैंग, कुल तीन गिरफ्तार

Lucknow Crime: बीते 31 दिसंबर को कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अली नगर में रहने वाले रामेंद्र यादव की पुष्पांजलि ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों की ज्वैलरी और नकदी चोरी कर ली थी।

Santosh Tiwari
Published on: 5 Jan 2025 5:35 PM IST
Robbed reiki tax shops, three arrested
X

रेकी कर दुकानों में करते थे चोरी, तीन गिरफ्तार- (Photo- Newstrack)

Lucknow Crime: कृष्णा नगर पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को पकड़ा है जो बंद दुकानों की रेकी कर उनमें चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। यह लोग ऐसी दुकानों को टारगेट करते थे जिनमें सीसीटीवी न हो या फिर सुनसान जगह पर हों और शटर के नीचे से थोड़ा गैप हो। इसी की फायदा उठाकर यह लोग चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने गैंग की सरगना युवती निलोफर उर्फ गिट्टा समेत दो अन्य आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।

एक वारदात का हुआ खुलासा

रविवार को एडीसीपी साउथ अमित कुमावत ने कल्ली पश्चिम स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि बीते 31 दिसंबर को कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अली नगर में रहने वाले रामेंद्र यादव की पुष्पांजलि ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों की ज्वैलरी और नकदी चोरी कर ली थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की थी। इसी के तहत टीमों का गठन भी किया गया था।


चार टीमें कर रही थी तलाश

एडीसीपी साउथ अमित कुमावत ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पुलिस टीम को अहम सुराग लगे हैं। पुलिस टीम ने सूचना पर रविवार सुबह निलोफर उर्फ गिट्टा (गैंग लीडर) निवासी 461 एवर रेड्डी चौराहा निकट हमीदी मस्जिद एफसीआई गोदाम के पास दरियापुर थाना बाजारखाला, अमन निवासी म0नं0-834 काजीपुरा मोहल्ला निकट वसीरगंज पुलिस चौकी थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच, हाल पता काशीराम कालोनी थाना पारा जनपद लखनऊ और सिराजुद्दीन निवासी म0नं0-834 काजीपुरा मोहल्ला निकट वसीरगंज पुलिस चौकी थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच, हाल पता काशीराम कालोनी थाना पारा जनपद लखनऊ को गंगा खेड़ा अंडर पास के नीचे से गिरफ्तार कर लिया है।

यह गिरोह दुकानों में देर रात चोरी करता था। यह लोग उन दुकानों को टारगेट करते थे जिनके शटर ढीले होते थे। पुलिस को इनके पैसे बड़ी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। वहीं दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story