TRENDING TAGS :
Lucknow News: लॉ कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट मामले में 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Lucknow News:
Lucknow News (Image From Social Media)
Lucknow News: इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित श्री गीत लॉ कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्रा के साथ बीसीबी सड़क जबरदस्ती करने, छेड़छाड़ करने और बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया था। बीते मंगलवार देर शाम इस मामले से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय इटौंजा पुलिस एक्टिव हो गई और लगातार लखनऊ पुलिस व सरकार के महिला सुरक्षा के दावों पर उठ रहे सवालों पर विराम लगाते हुए छात्रा से मारपीट करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
छात्रा से मारपीट कर बेसुध हालत में सड़क पर छोड़कर भागे थे बदमाश
बताया जाता है कि अपने कॉलेज जा रही छात्रा को सचिन पांडे और सौरभ यादव नाम के दबंगों ने बीच रास्ते में रोककर जबरन बाइक पर बिठाने का दबाव बनाया था। छात्रा की ओर से जब मना किया गया तो दबंगों ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की और बीच सड़क ही मारपीट शुरू कर दी। बेरहमी आए हुई मारपीट के चलते गंभीर हालत में छात्रा बेसुध होकर सड़क पर ही गिर गई और आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने छात्रा को पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को जानकारी दी थी।
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना बीते सोमवार शाम की है, जिससे जुड़ी जानकारी और छात्रा के भाई राज का एक वीडियो मंगलवार शाम से सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया। वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस पूरी घटना की जांच शुरू की, जिसके बाद छात्रा के भाई की तहरीर पर धारा 74/115(2)/352 BNS व 3(1) (द) (ध) एवं 3(2) (Va) Sc/St एक्ट में मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन करते हुए अभियुक्तों की तलाश शुरू की। तेजी से शुरू हुई अभियुक्तों की तलाश के बीच बुधवार को इस घटना से जुड़े सचिन पांडे और सौरभ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।