×

Lucknow News: बैग में गांजा भरकर राह चलते लोगों को बेचता था 'जीजा', वर्दी देखकर भागा तो लखनऊ पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

Lucknow Crime News: मौके पर पुलिस की ओर से अभियुक्त के पिड्डू बैग की तलाशी ली गई तो बैग से 910 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस टीम ने गांजे को कब्जे में लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 15 Jan 2025 6:06 PM IST
Ganja Smuggling In Lucknow Crime News in Hindi
X

Ganja Smuggling In Lucknow Crime News in Hindi Photo- Social Media )

Lucknow News in Hindi: लखनऊ पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए गश्त और चेकिंग के साथ साथ विशेष सख्ती दिखाई जा रही है। इसी के चलते बुधवार को लखनऊ पुलिस ने बैग में गांजा भरकर राह चलते लोगों को बेचने वाले 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार, अभियुक्त को लखनऊ की विभूतिखण्ड थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है।

वर्दी देखकर भागा 'जीजा' तो पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, बैग में मिला 910 ग्राम गांजा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार हुए अभियुक्त का असली नाम रंजीत कश्यप उर्फ जीजा है, जो कि इटौंजा का रहने वाला है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, टीम की ओर से की जा रही गश्त व चेकिंग के दौरान 1 संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जो पुलिस टीम को खाकी वर्दी में देखकर भागने लगा। उसी दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दौड़ाकर घेरकर दबोच लिया। मौके पर पुलिस की ओर से अभियुक्त के पिड्डू बैग की तलाशी ली गई तो बैग से 910 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस टीम ने गांजे को कब्जे में लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

अपने शौक पूरे करने के लिए करता था गांजा बेचने का काम

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से हुई पूछताछ में उसने बताया कि अभियुक्त गांजे को राह चलते व्यक्तियों को बेच देता है तथा गांजा बेचने के बाद उससे कमाए हुए पैसों से वह अपने शौक को पूरा करता है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना विभूतिखंड पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग दर्ज कराया गया है। पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story