TRENDING TAGS :
Lucknow Murder News: जमीन विवाद में हथौड़े से वार करके मां-बाप की कर दी हत्या, पहचान छिपाने के लिए बदला हुलिया, लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार
Lucknow News: पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से वह हथौड़ा भी बरामद हुआ है, जिससे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।
Lucknow Murder News Today Police Arrested Criminal Killed his Parents
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में जमीन विवाद के चलते रिश्तों में मारपीट करने जैसे दर्जनों मामले आए दिन सामने आते हैं। इन्हीं मामलों के बीच बीते 16 फरवरी को लखनऊ के मोहनलालगंज के जबरौली गांव में एक युवक द्वारा अपने माँ बाप की बेरहमी से हथौड़े से मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था। पुलिस की ओर से लगातार हो रही अभियुक्त की तलाश के बीच DCP दक्षिणी ने मंगलवार को इस घटना का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले वृषकेत उर्फ लाला नाम के शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से वह हथौड़ा भी बरामद हुआ है, जिससे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।
अभियुक्त के खिलाफ 15 हजार का इनाम भी हुआ था घोषित
DCP दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया गया कि इस मामले में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले में धारा-103(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना को अंजाम देकर फरार हुए अभियुक्त की तलाश के लिए पुलिस की 8 टीमों का गठन करते हुए सर्विलांस टीमों को एक्टिव किया गया। इतना ही नहीं, पुलिस की ओर से अभियुक्त पर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने छपवाए पोस्टर, खंगाले गए 200 से अधिक कैमरे
DCP ने बताया कि अभियुक्त की लगातार तलाश की जा रही थी। इसके लिए पुलिस की ओर से अभियुक्त की फोटो युक्त पम्पलेट छपवा कर लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज में सभी टीमो द्वारा अभियुक्त की फोटो दिखाकर पूछताछ व जानकारी की गयी। इतना ही नहीं, पुलिस टीम द्वारा करीब 200 सीसीटीवी फुटेज देखे गए। इसके अलावा करीब 80 से 90 गांव में जाकर अभियुक्त की फोटो दिखायी गयी, लखनऊ के आस पास करीब 300-400 किमी के रेंज में पुलिस टीम द्वारा खोजबीन की गयी।
जमीन बेचने के बाद हिस्से में आए कम पैसे के चलते शुरू हुआ पूरा विवाद
तेजी से शुरू हुई अभियुक्त की तलाश के बीच लालपुर बस स्टैण्ड थाना क्षेत्र निगोहा के पास हाइवे से हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले वृषकेत उर्फ लाला नाम के शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसके पिता द्वारा करीब 1 साल पहले कुछ जमीन बेंची गयी थी, जिसमें अभियुक्त वृषकेतु को कम पैसे दिये गये थे, जिससे वह नाराज रहता था। बताया जाता है कि अभियुक्त के पिता के नाम करीब 17 बिसवा जमीन थी, जिसकी वजह से उसको डर था कि उसके पिता द्वारा कहीं उस जमीन को भी बेंच न दिया जाए।
घटना को अंजाम देकर खेतों के रास्ते फरार हुए अभियुक्त
बीते 15 फरवरी को अभियुक्त व उसके पिता के मध्य जमीन बेंचने के सम्बन्ध में कहा सुनी होने लगी, जिसके बाद अभियुक्त ने अपने पिता के साथ-साथ माता के सिर पर लोहे का हथौड़ा मारकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के पश्चात अभियुक्त खेतों के रास्ते रायबरेली गया, जहां पर वह 3-4 दिन रुका और फिर ऊंचाहार व प्रतापगढ में पुलिस से बचने हेतु जगह बदल बदल कर मजदूरी करने लगा।
कोर्ट में समर्पण करने का था प्लान
पूछताछ से यह जानकारी मिली कि अभियुक्त कोर्ट में आत्मसमर्पण करना चाहता था इसलिए मजदूरी करके रूपये इकट्ठा कर रहा था। पुलिस से बचने के लिए बाल कटा लिया तथा दाढ़ी बढ़ा लिया। पुलिस इसको ट्रेस न कर पाये इसलिए यह फरार होते समय मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने पास नहीं रखा था।