TRENDING TAGS :
Lucknow News: पुलिस कमिश्नर ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, मातहतों को दिए निर्देश
Lucknow News: लक्ष्मण मेला मैदान स्थित छठ घाट पर प्रदेश का सबसे बड़ा छठ पूजन होता है। 7 नवंबर को यहां सीएम भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए लगातार अधिकारियों का तांता लगा हुआ है।
Lucknow News: पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने मंगलवार की शाम लक्ष्मण मेला मैदान घाट और झूलेलाल घाट का निरीक्षण किया। छठ पर्व के मद्देनजर उन्होंने घाट पर व्यवस्थाएं परखी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। उनके साथ जेसीपी अमित वर्मा, डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी, एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह, हजरतगंज SHO विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान सीपी ने कहा कि घाट पर किसी भी श्रद्धालु को कोई समस्या न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को घाट के चारों ओर तैनात किया जाए। सीपी ने अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी के आदेश दिए हैं।
घाट पर बना कंट्रोल रूम, खोया पाया केंद्र
लक्ष्मण मेला मैदान स्थित घाट पर दर्शकों की सुविधा के लिए खोया पाया केंद्र स्थापित किया गया है। यदि कोई सामान खो जाए तो घाट पर आने वाले लोग इसकी सूचना इस केंद्र पर दे सकते हैं। साथ ही यहां पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से घाट की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। वहीं, नगर निगम की ओर से घाट पर साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके तहत बैरिकेडिंग, नदी में नेट एवं घाट की सफाई की गई है। सुबह नगर आयुक्त ने भी मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी थी।
लगातार अधिकारी कर रहे हैं निरीक्षण
बता दें कि लक्ष्मण मेला मैदान स्थित छठ घाट पर प्रदेश का सबसे बड़ा छठ पूजन होता है। 7 नवंबर को यहां सीएम भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए लगातार अधिकारियों का तांता लगा हुआ है। आज सुबह मंडलायुक्त रोशन जैकब, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, एडीसीपी मनीषा सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने घाट का निरीक्षण किया था। इसके पहले नगर विकास मंत्री एके शर्मा भी घाट पर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। चूंकि कार्यक्रम में सीएम स्वयं रहेंगे ऐसे में अधिकारी कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं हैं।