TRENDING TAGS :
UP Police Constable Exam: मम्मी परीक्षा देने गईं तो पापा ने निभाया 'माँ' का किरदार, फ्रूटी पिलाकर बहलाया और गोद में लेकर पुचकारा
UP Police Constable Exam: सुल्तानपुर से अपनी पत्नी अस्की तिवारी को पेपर दिलाने लखनऊ के जय नारायण कॉलेज पहुंचे अनू ने अपने तीन वर्षीय बेटे को काफी देर तक गोद में खिलाते रहे।
बच्चों को संभालते उनके पापा। Photo- Newstrack
UP Police Constable Exam: शुक्रवार को यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान ऐसे नजारे देखने को मिले जब माँ का किरदार निभाते हुए बच्चों के पापा नजर आए। किसी ने अपने बच्चे को फ्रूटी पिलाई तो कोई बच्चे को गोद में लेकर पुचकारता रहा। दो घंटे की परीक्षा अवधि के दौरान मासूम बच्चे लगातार अपनी मम्मी के पास जाने को परेशान रहे। जब उनकी मम्मी पेपर देकर बाहर आई तो बच्चों ने उन्हें गले से लगा लिया।
सुल्तानपुर से आए अनू, बेटे को फ्रूटी देकर बहलाया
शुक्रवार को हरदोई जिले से अपनी बेटी प्रिया शुक्ला को पेपर दिलाने के लिए ब्रजलेश्वरी भी पहुंची थी। उन्होंने कहा कि बिटिया प्रिया अंदर पेपर देने के लिए गई है। वह बाहर आएगी तो फिर पोते विभास को दवा दिलाने के लिए जाएंगे। उम्मीद है बिटिया का पेपर अच्छा हो और उसे सफलता मिल जाए। जिससे हम सबकी मेहनत सफल हो जाए। इस बीच सेंटर के आसपास सुबह से ही पहुंचे अभ्यर्थियों ने चाट, बताशे, समोसे, छोले पूड़ी आदि खाकर अपनी भूख मिटाई।