TRENDING TAGS :
Lucknow News: अलीगंज के गोयल चौराहा पर पुलिस मुठभेड़, शातिर बदमाश राजीव श्रीवास्तव घायल, गिरफ्तार
Lucknow News: राजधानी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। अलीगंज पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में शातिर बदमाश राजीव श्रीवास्तव घायल हुआ है।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में तेजी से बढ़ती लूट और स्नेचिंग की घटनाओं के साथ साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की धड़पकड़ भी तेज हो गयी है। बीते सप्ताह शनिवार को अलीगंज में एक महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को लखनऊ पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद घायल किया। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में लगी गोली। डीसीपी गोपाल चौधरी ने बताया कि बुधवार देर रात राजीव चौधरी नाम के बदमाश की केंद्रीय विद्यालय के पास खड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस को मिली सूचना ये भी बताया गया कि राजीव अपने साथियों के साथ फिर से लूट की योजना बना रहा है। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो राजीव ने पुलिस पर फायर कर दिया। मौके पर पुलिस की ओर से हुई जवाबी फायर में फैजुल्लागंज निवासी राजीव श्रीवास्तव के दहिने पैर में गोली लगी। हालांकि, पुलिस टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
CCTV में कैद हुई थी चेन स्नेचिंग की वारदात
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के अलीगंज सेक्टर-डी की रहने वाली उषा मेहता नाम की महिला बीटर सप्ताह शनिवार दोपहर को अपने घर के बाहर धूप में बैठी थी। इस दौरान एक युवक आया और गले से चेन छीनकर फरार हो गया। मौके पर कोई उस बदमाश को तो नहीं पकड़ पाया, लेकिन ये पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी। इस मामले में पीड़ित ने अलीगंज थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से पुलिस टीम चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही थी।
आरोपी पर दर्ज हैं लूट और चोरी समेत 15 से अधिक मुकदमे
मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में पुलिस की गिरफ्त में आये राजीव श्रीवास्तव पर चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास जैसे 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। बताया जाता है कि इसके पहले भी कई मामलों में ये जेल जा चुका है। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट की चेन और घटना में इस्तेमाल बाइक मिली है। फरार आरोपी का नाम राजू है, जिसकी तलाश की जा रही है।