×

Lucknow Crime: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, साथी फरार

Lucknow Crime: मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने किसान पथ के नीचे बने खंभे के पीछे शरण लेते हुए बदमाशों को घेर लिया। दोनों पक्षों में काफी देर मुठभेड़ हुई।

Santosh Tiwari
Published on: 13 Dec 2024 10:07 AM IST
Lucknow Crime: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, साथी फरार
X

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार   (photo: social media )

Lucknow Crime: गुरूवार की देर रात बीकेटी में किसान पथ के पास अस्ती रोड पर पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश व गैंगस्टर एक्ट का आरोपी अमित कुमार रस्तोगी घायल हो गया। आरोपी के खिलाफ लूट और चोरी के करीब 15 मुकदमे हैं।

गैंगस्टर एक्ट में फरार था आरोपी

अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि गुरुवार देर रात बीकेटी पुलिस अस्ती रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो आरोपियों ने गाड़ी रोकने की बजाए असलहे से पुलिस पर फायर शुरू कर दिए। तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। इसके बाद SHO और एसीपी बीकेटी भी मौके पर पहुंच गए।

घेराबंदी कर की गई फायरिंग

मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने किसान पथ के नीचे बने खंभे के पीछे शरण लेते हुए बदमाशों को घेर लिया। दोनों पक्षों में काफी देर मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दाहिने पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। घायल आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह गोमती नगर के छोटा भरवारा का रहने वाला अमित कुमार रस्तोगी है दोनों ने चोरी और लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है। साथ में राहुल नामक आरोपी था। पुलिस ने बताया। कि अमित पर 25 हजार रुपये का इनाम है और उस पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस को उसके पास से बाइक, तमंचा और कारतूस भी मिले।हैं। वहीं, सर्विलांस, सीसीटीवी और पूछताछ के आधार पर पुलिस फरार आरोपी राहुल की तलाश में जुट गई है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story