×

Lucknow News: लखनऊ पुलिस का अमानवीय चेहरा! निशातगंज चौराहे पर अतिक्रमण हटा रहे पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

Lucknow News: नाराज पुलिस कर्मियों ने ई रिक्शा चालक को इतना पीटा की वह बेहोश हो गया...

Hemendra Tripathi
Published on: 8 March 2025 1:04 PM IST
Lucknow News Today Police Removing Encroachment at Nishatganj Intersection Brutally Beaten E Rickshaw Driver
X

Lucknow News Today Police Removing Encroachment at Nishatganj Intersection Brutally Beaten E Rickshaw Driver

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के अलग अलग चौराहों पर आए दिन ई रिक्शा और ऑटो की वजह से भारी जाम की शिकायतें सामने आती हैं। इन शिकायतों पर एक्शन लेते हुए पुलिस व नगर निगम की टीम कार्रवाई भी करती है। इसी कार्रवाई के बीच शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे महानगर थाना क्षेत्र स्थित निशातगंज चौराहे पर अतिक्रमण हटा रही लखनऊ पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस टीम की एक ई रिक्शा चालक के साथ कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि इस बीच नाराज पुलिस कर्मियों ने ई रिक्शा चालक को इतना पीटा की वह बेहोश हो गया।

घटना के बाद लोगों ने चौराहे पर लगाया जाम

शनिवार को स्थानीय थाने व चौकी की पुलिस टीम निशातगंज चौराहे पर लग रहे जाम को खोलने के लिए अतिक्रमण हटाने में जुटी हुई थी। इस दौरान नूर नाम के एक ई रिक्शा चालक से सिपाहियों की कुछ बहस हो गई। तेजी से बढ़ रही कहासुनी के बीच पुलिसकर्मियों ने ई रिक्शा चालक को जमकर पीट दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस वालों ने उसे इतना पीटा कि वह मौके ओर ही बेहोश हो गया। इस घटनास को देखकर आस पास मौजूद वाहन चालक व राहगीर आक्रोशित हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बवाल करने लगे। मौके ओर लोगों ने चौराहे को जाम कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा चालक को अस्पताल में कराया भर्ती

चौराहे पर बवाल की सूचना पर थाने से भारी मात्रा में फोर्स घटनास्थल पर भेजी गई। बवाल काट रही भीड़ के बीच से पुलिसकर्मियों ने घायल ई रिक्शा चालक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, इस घटना को लेकर महानगर थाने के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि ई रिक्शा चालक रोजे की वजह से बेहोश हुआ है, जो कि अस्पताल में भर्ती है और अभी स्वस्थ है। वहीं, ACP महानगर ने बताया कि ई रिक्शा चालक के अंगूठे में मॉमी चोट आई है। उसका उपचार चल रहा हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Admin 2

Admin 2

Next Story