×

Lucknow News: चोरी के इरादे से पहुंचे चोरों ने पकड़े जाने के डर से कर दी युवक की हत्या', BKT में हुए 'ब्लाइंड मर्डर केस' का लखनऊ पुलिस ने किया खुलासा

Lucknow BKT Hatyakand: बीकेटी थाना क्षेत्र में बीते 10 जनवरी को सुबह लखनऊ सीतापुर हाइवे पर सड़क किनारे एक युवक का हाथ पैर बंधा हुआ अंकित वर्मा नाम के युवक का शव बरामद हुआ था।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 Feb 2025 3:37 PM IST
Lucknow BKT Hatyakand
X

Lucknow BKT Hatyakand ( Pic- Social- Media) 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में बीते 10 जनवरी को सुबह लखनऊ सीतापुर हाइवे पर सड़क किनारे एक युवक का हाथ पैर बंधा हुआ अंकित वर्मा नाम के युवक का शव बरामद हुआ था। इस मामले में लगातार जांच में जुटी DCP उत्तरी की क्राइम और सर्विलांस टीम ने मामले का खुलासा करते हुए शुक्रवार को इस घटना को अंजाम देने वाले आकाश रावत, कुनाल गुप्ता, उमेश गौतम और राजू नाग नाम के 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को DCP उत्तरी ने मामले पर प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि ये पूरी तरह से ब्लाइंड मर्डर था। आरोपियों का मृतक से कोई लेना देना या पुराना परिचय नहीं था।

किराना स्टोर में चोरी के इरादे से पहुंचे थे चोर, युवक के देखते ही कर दी हत्या

प्रेसवार्ता के दौरान DCP उत्तरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों अभियुक्तों को शुक्रवार को दुर्जनपुर कट किसान पथ के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 ई-रिक्शा बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि संग्राम रावत नाम के आरोपी की योजना ये चारों अभियुक्त सीतापुर रोड ग्राम कमालपुर सिरसा स्थित मौर्या जनरल स्टोर पर चोरी के उद्देश्य से गये थे। वहां पर अंकित वर्मा नाम का एक व्यक्ति टीन शेड के नीचे सो रहा था। उसके जागने व शोर मचाने पर सभी अभियुक्तों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी। इतना ही नहीं, मौके पर संग्राम व आकाश ने अंकित को उसके ओढ़े साल से हाथ-पैर पीछे की ओर कर बाँध दिया था।

बिना चोरी किए मौके से फरार हुए अभियुक्त

पुलिस टीम ने बताया कि अंकित की हत्या करने के बाद कोई इन लोगों को देख न ले इसलिए ये सभी चोरी किये बिना ही पीछे से रेलवे लाइन के किनारे कमालपुर सिरसा होते हुए पैदल की भाग गए। चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ ही संग्राम नाम का अभियुक्त बाराबंकी के जिला कारागार में बंद है। इसके साथ ही पुलिस टीम ने बताया कि घटना के दिन मौके पर एक व्यक्ति का हाथ पैर पीछे से बंधा हुआ मृत अवस्था में शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान की पुष्टि कर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। मामले में मृतक की बहन ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा अंकित की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

अभियुक्तों पर अलग अलग थानों में दर्ज हैं कई गंभीर मुकदमे

पुलिस टीम के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों के जब आपराधिक इतिहास की जानकारी की गई तो पता चला कि अभियुक्त आकाश रावत पर लखनऊ व बाराबंकी में लूट व चोरी के 3 मुकदमे, अभियुक्त कुनाल गुप्ता पर बाराबंकी में 2 मुकदमे, फरार अभियुक्त संग्राम रावत पर पोक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत लखनऊ व बाराबंकी में 8 मुकदमे दर्ज हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story