TRENDING TAGS :
Lucknow News: पुलिस ने फूल गिफ्ट कर काटे चालान, यातायात माह की शुरुआत पर हज़रतगंज में चला अभियान
Lucknow News: यातायात माह की शुरुआत पर बिना हेलमेट, वन वे में वाहन चलाने और दो से अधिक सवारियां बैठाने वालों को पुलिस ने पहले रोका, उन्हें फूल देकर समझाइश दी
Lucknow News: पुलिस ने पहले लोगों को फूल देकर उनका अभिवादन किया इसके बाद चालान काट दिया। मंगलवार को यह नजारा हज़रतगंज चौराहे पर देखने को मिला। जहां यातायात माह की शुरुआत पर पुलिस ने यह नवाचार किया। यहां पर बिना हेलमेट, वन वे में वाहन चलाने और दो से अधिक सवारियां बैठाने वालों को पुलिस ने पहले रोका, उन्हें फूल देकर समझाइश दी। इसके बाद उनका चालान काट दिया। पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के मकसद से यह तरीका अपनाया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर हज़रतगंज वेंकेटेश्वर सिंह ने बताया कि इस दौरान कुल 25 मोटर साइकिल चालकों के चालान काटे गए हैं।
एक महीने जारी रहेगा अभियान
मंगलवार को पुलिस लाइन से शुरू हुआ यातायात माह आगामी एक माह तक जारी रहेगा। इसके तहत शहर भर में ट्रैफिक पुलिस नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान से लेकर गाड़ी सीज करने और जुर्माने तक की कार्रवाई होगी। आपको बता दें कि लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक पखवाड़े और ट्रैफिक माह का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को पुलिस लाइन में जेसीपी अमित वर्मा ने इस अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 30 नवंबर तक जारी रहेगा।
स्कूली बच्चों को भी करेंगे जागरूक- टीआई
ट्रैफिक इंस्पेक्टर हज़रतगंज वेंकेटेश्वर सिंह ने कहा कि अभियान की मंशा लोगों के खिलाफ कार्रवाई न करने की जगह उन्हें जागरूक करने की होती है। इस बार स्कूलों में जाकर बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही उनसे यह भी अपील की जाएगी की वाहन चलाते समय स्वयं ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपने अभिभावकों, दोस्तों से भी करवाएं। उन्होंने कहा कि आगामी एक माह तक सिविल डिफेन्स की मदद से लखनऊ के विभिन्न चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाएंगे।