×

Lucknow News: लखनऊ उत्तरी की पुलिस टीम ने 51 खोए हुए मोबाइलों को किया बरामद, वापस पाकर बुजुर्ग के चेहरे की लौटी मुस्कान

Lucknow News Today: बरामद हुए मोबाइल फ़ोन को उनके मालिकों को सुपुर्द करने के दौरान उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मचारी को भी उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिला।

Hemendra Tripathi
Published on: 16 Jan 2025 2:40 PM IST
Lucknow News Today Police Team Recovered 51 Lost Mobiles
X

Lucknow News Today Police Team Recovered 51 Lost Mobiles

Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ की उत्तरी पुलिस टीम ने गुरुवार को मोबाइल खोने की वजह से मायूस हुए क्षेत्र के महिलाओं, बुजुर्गों समेत अनेकों लोगों के उनके मोबाइल फोन वापस कराकर सभी के चेहरे पर मुस्कान वापस लौटाई। डीसीपी उत्तरी ने बताया कि बीते दिनों अलग अलग जगह पर लोगों के मोबाइल खोए थे, जिसकी पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद डीसीपी उत्तरी की क्राइम टीम और सर्विलांस की टीम ने मिलकर उन 51 मोबाइलों को खोज निकाला और उनके मालिकों को सुपुर्द किया।

मोबाइल पाकर बुजुर्ग के चेहरे पर लौटी मुस्कान

बरामद हुए मोबाइल फ़ोन को उनके मालिकों को सुपुर्द करने के दौरान उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मचारी को भी उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिला। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले उनका फोन पानी में बह गया था। लंबे समय बाद मोबाइल पाकर उनके चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। इस दौरान पुलिस लाइन में तैनात एक महिला और पुरुष कर्मचारियों के भी खोए हुए मोबाइल वापस कराए गए। पुलिस टीम की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन करके सभी मोबाइलों के मालिकों को बुलाया गया और उन्हें मोबाइल सुपुर्द किया गया।

बरामद हुए मोबाइलों की कीमत 15 लाख रुपए

अपर पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि सर्विलांस और क्राइम टीम के अथक प्रयासों से उत्तरी जोन में खोए हुए जिन 51 मोबाइलों को बरामद किया गया है, उनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए है। मोबाइल गुमशुदगी के संबंध में प्राप्त हुए प्रार्थना पत्रों को सर्विलांस पर लगाकर सभी मोबाइलों को बरामद किए जाने के लेकर पुलिस आयुक्त की ओर से निर्देशित किया गया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सभी मोबाइलों को बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किया।



Admin 2

Admin 2

Next Story