×

Lucknow News : एसएमएस में मॉडल संसद आयोजित, प्रदूषण सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Lucknow News : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (SMS) लखनऊ में 'प्रदूषण का जीवन की गुणवत्ता पर प्रभाव और इसे कम करने में सतत विकास की भूमिका' विषय पर एक दिवसीय मॉडल संसद 24 का आयोजन किया गया।

Ashutosh Tripathi
Published on: 13 Dec 2024 8:44 PM IST (Updated on: 13 Dec 2024 9:54 PM IST)
Lucknow News : एसएमएस में मॉडल संसद आयोजित, प्रदूषण सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
X

Lucknow News : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (SMS) लखनऊ में 'प्रदूषण का जीवन की गुणवत्ता पर प्रभाव और इसे कम करने में सतत विकास की भूमिका' विषय पर एक दिवसीय मॉडल संसद 24 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया और देश की विकासात्मक और संवैधानिक प्रक्रिया का अनुसरण किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एसएमएस के निदेशक डॉ. आशीष भटनागर के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने प्रदूषण के प्रभाव पर चिंता व्यक्त की और सतत् विकास की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को स्वच्छता संबंधित मुद्दे और विषयगत भाग लेने के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र दयाल ने कहा कि यह सेमिनार प्रयासों के लिए बेहद प्रासंगिक होता है, जो छात्र पर्यावरण से जुड़े गंभीर मुद्दों पर उल्लेखनीय चर्चा कर रहे हैं और मौलिक समाधान प्रस्तुत कर रहे हैं। इस प्रकार से हम युवाओं को सर्वांगीण विकास के नए से नए स्रोत प्रदान कर सकते हैं, जिससे उनके कौशल विकास को बल मिलता है।

एसएमएस मॉडल संसद 24 में लखनऊ और अन्य स्थानों की 20 टीमों ने प्रतिभाग किया, जहां प्रतिभागियों ने भारत के विभिन्न मुद्दों का अध्ययन किया। प्रमुख मुद्दों में जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ऊर्जा संरक्षण और सतत आर्थिक विकास जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण बहस और उनके समाधान हेतु ठोस प्रस्ताव दिए गए।

इस अवसर पर एसएमएस लखनऊ के संकाय एवं प्रमुख कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह ने कहा कि एसएमएस लखनऊ में आयोजित मॉडल संसद इस बात का उत्कृष्ट उदाहरण है कि शैक्षणिक संस्थान छात्र और पर्यावरण जागरूकता हेतु बेहतर विकल्प विकसित करने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।


कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुमन कुंडी ने सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, प्राध्यापकों और आयोजन टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सभी छात्रों को सर्वांगीण कोशल और शिक्षा में सहायक हो सके। एसएमएस लखनऊ ने इस आयोजन के माध्यम से शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story