×

Lucknow Crime: एटीएस में तैनात पति-पत्नी को दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, महिला पुलिसकर्मी के फाड़े कपड़े, केस

Lucknow Crime: आरोप है कि सोमवार रात करीब 8 बजे अंकित व उसके 4-5 साथी अचानक दंपत्ति के घर के दरवाजे पर आकर गालियां देने लगे। जिसका दंपत्ति ने विरोध किया। इस पर आरोपी ने घर में घुसकर महिला पुलिसकर्मी का हाथ पकड़ा और कपड़े फाड़ने लगा।

Santosh Tiwari
Published on: 13 Nov 2024 10:45 PM IST
Lucknow Crime ( Pic- News Track)
X

Lucknow Crime ( Pic- News Track)

Lucknow Crime: कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में गालीगलौज का विरोध करने पर दबंग ने एटीएस में तैनात पति-पत्नी के साथ घर में घुसकर मारपीट की। इसके साथ ही आरोपी ने महिला पुलिसकर्मी के कपड़े फाड़ दिए। आरोप है कि छेड़छाड़ के साथ ही उसको जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह के मुताबिक पति-पत्नी दोनों एटीएस में कार्यरत हैं।

पास में ही दुकान लगाता है आरोपी

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अंकित यादव पीड़ित के घर के पास ही दुकान खोले हुए है। आरोप है कि सोमवार रात करीब 8 बजे अंकित व उसके 4-5 साथी अचानक दंपत्ति के घर के दरवाजे पर आकर गालियां देने लगे। जिसका दंपत्ति ने विरोध किया। इस पर आरोपी ने घर में घुसकर महिला पुलिसकर्मी का हाथ पकड़ा और कपड़े फाड़ने लगा। आरोपी के साथियों ने भी उसका साथ दिया। महिला पुलिसकर्मी के पति ने बीचबचाव का प्रयास किया तो दबंगों ने पीड़िता और उसके पति की जमकर पिटाई कर दी। इससे दंपति चोटिल हो गए।

मोहल्ले वासी ने दी पुलिस को सूचना

मोहल्ले में रहने वाले अनु यादव ने आरोपियों को उनके घर से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस को दंपत्ति ने बताया कि सभी आरोपी उनके घर के बाहर बैठकर धमकी देते रहे। उन्होंने कहा कि आरोपी आपराधिक किस्म का है और उसके खिलाफ कृष्णानगर तथा सरोजनीनगर कोतवाली में पहले भी मुकदमा दर्ज है। साथ ही आरोपियों की करतूतें उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई हैं। पुलिस के अनुसार गाड़ी खड़ी करने को लेकर पीड़ित दंपति संग अंकित यादव ने गाली गलौज करने के साथ साथियों संग मिलकर मारपीट की। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story